Vikrant Shekhawat : Apr 18, 2022, 11:44 AM
देश में कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,183 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 214 लोगों की मौत हो गई जो कि देश के लोगों के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, 1,985 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीज की संख्या की बात करें तो यह 11, 542 हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,21,965 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कुल 4,25,10,773 लोग स्वस्थ भी हुए।
- कुल मामले: 4,30,44,280
- सक्रिय मामले: 11,542
- कुल रिकवरी: 4,25,10,773
- कुल मौतें: 5,21,965
- कुल वैक्सीनेशन: 1,86,54,94,355