असम / असम के 42 बच्चों को सिक्किम से किया गया रेस्क्यू, 2 आरोपी गिरफ्तार: राज्य के सीएम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सर्मा ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के कुल 42 बच्चों को सिक्किम से रेस्क्यू कर वापस लाया गया जिनके माता-पिता चिरांग ज़िले के 4 गांवों के निवासी हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों ने बीते 2 साल में 80 बच्चों को राज्य से बाहर ले जाने का दावा किया है।

Vikrant Shekhawat : Jul 24, 2021, 11:11 AM
गुवाहाटी: असम के 42 बच्चों को सिक्किम में मुक्त कराकर वापस राज्य में लाया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को बताया, इन बच्चों के माता पिता भारत-भूटान सीमा पर चिरांग जिले के चार गांवों के रहने वाले हैं और दो व्यक्ति इन्हें बहला-फुसला कर पढ़ाई-लिखाई के बहाने सिक्किम ले गए थे, जहां इन बच्चों से घरेलू सहायकों का काम लिया जा रहा था।

एक अधिकारी ने बताया, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के दौरान उनमें से एक ने दावा किया कि बीते दो साल में वह राज्य से बाहर 80 बच्चों को ले जा चुके हैं और उनमें से कुछ को दुबई भी भेजा गया है।