COVID-19 in India / देश में कोरोना के 24 घंटे में आए 45951 नए केस, 817 लोगों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों का ग्राफ हर दिन ऊपर-नीचे हो रहा है। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट का असर अब भारत में भी दिखाई देने लगा है। कई राज्‍यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीजों ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के 45 हजार 951 नए केस सामने आए हैं

Vikrant Shekhawat : Jun 30, 2021, 10:02 AM
नई दिल्‍ली। देश में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों का ग्राफ हर दिन ऊपर-नीचे हो रहा है। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट का असर अब भारत में भी दिखाई देने लगा है। कई राज्‍यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीजों ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के 45 हजार 951 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 817 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 3 लाख 62 हजार 848 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 37 हजार 64 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 94 लाख 27 हजार 330 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 3 लाख 98 हजार 454 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 33,28,54,527 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 36,51,983 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।

जानें राज्‍यों में क्‍या है कोरोना की स्थिति।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,085 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 60,51,633 हो गई है। इसके अलावा 231 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,21,804 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार शाम के बाद से 24 घंटों के दौरान 8,623 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 58,09,548 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 से उबरने की दर 96 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2।01 प्रतिशत है। संक्रमण की दर 14।62 प्रतिशत है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,17,098 है।

मध्‍य प्रदेश में कोरोना के 38 नए मामले सामने आए

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,771 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से18 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,954 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में पिछले 24 घंटों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के छह नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में सात नए मामले आए।

केरल में कोरोना के 13550 नए मरीज आए सामने

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 13550 नए मरीज सामने आए, जिनमें से 90 स्वास्थ्य कर्मी हैं। नए मरीजों के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 29,10,507 हो गए। वहीं, वायरस के कारण 104 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 13093 पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने पत्रकारों से कहा कि 10,283 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 27,97,779 हो गई है, जबकि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,174 है।