जिले के चिड़ावा स्थित आबकारी पुलिस द्वारा शनिवार सुबह सूरजगढ़ में कार्रवाई कर अवैध शराब जब्त की गई। जो 10 चक्के ट्रक में मुर्गी के दाने के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही थी। कार्रवाई के दौरान अंधेरा होने के कारण ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद आबकारी पुलिस ट्रक को चिड़ावा स्थित आबकारी थाने लेकर पहुंची। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार, पिलोद स्थित आबकारी चौक पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक 10 पहिया टाटा ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध शराब भरकर आ रहा है। जिसके बाद पिलोद चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान ट्रक को रुकवाया गया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने ट्रक से 505 कार्टून अवैध शराब जब्त की। जिसमें 5100 बोतल व्हिस्की और 1920 बियर के केन बरामद किए गए। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही ट्रक के ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है।