Coronavirus / दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे, 24 घंटे में 576 नए मामले और 103 की मौत

दिल्ली में कोरोना महामारी की रफ्तार रोज सुस्त पड़ती जा रही है. पॉजिटिविटी रेट (Delhi Corona Positivity Rate) में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 0.78% रहा. बीते 24 घंटों में 576 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 103 मरीजों ने जान गंवाई है. सक्रिय मामलों की संख्या 10 हज़ार से कम हो गई है. 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना का आंकड़ा 10 हजार के नीचे आया है.

Vikrant Shekhawat : Jun 02, 2021, 08:53 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना महामारी (Delhi Corona Update) की रफ्तार रोज सुस्त पड़ती जा रही है. पॉजिटिविटी रेट (Delhi Corona Positivity Rate) में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 0.78% रहा. बीते 24 घंटों में 576 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 103 मरीजों ने जान गंवाई है. सक्रिय मामलों की संख्या 10 हज़ार से कम हो गई है. 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना का आंकड़ा 10 हजार के नीचे आया है. दिल्ली में अब सक्रिय मामलों (Delhi Corona Active Cases) की संख्या घटकर 9364 हो गई है.

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.63 प्रतिशत हो गया है. वहीं एक्टिव मरीज़ घटकर 0.65 प्रतिशत ही रह गए हैं. दिल्ली में कोरोना की मृत्यु दर 1.71 प्रतिशत है, वहीं पॉजिटिविटी रेट खिसक कर 0.78 प्रतिशत हो गया है.

पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 576 नए मामलों के साथ दिल्ली में अब तक कुल मामलों की संख्या 14,27,439 हो गई है. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए 1287 मरीजों के साथ ही अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 13,93,673 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 103 कोरोना मरीजों की मौत के बाद अब यहां कुल मौत की संख्या 24,402 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 73,451 लोगों ने अपनी कोरोना की जांच कराई है, अब तक कुल कोरोना जांच कराने वालों  की संख्या 1,94,46,544 हो गई है.