
- भारत,
- 14-Jul-2020 12:17 AM IST
- (, अपडेटेड 14-Jul-2020 12:30 AM IST)
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Vishakapatanam) में एक फार्मा कंपनी (Pharma Company) में आग लगने की खबर सामने आई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये आग जेएन फार्मा सिटी (JN pharma city) में एक फार्मा कंपनी में लगी है. घटनास्थल पर दमकलकर्मी इसे बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. सामने आई घटना की पहली तस्वीरों में आग की ऊंची लपटें उठती दिखाई दे रही हैं. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.