राजस्थान / एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर लूट का एक अनोखा मामला, व्यवसायी के 23 लाख रुपये लूटे

राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। जयपुर में तीन बदमाश एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी बनकर एक व्यवसायी के 23 लाख रुपये लूट ले गए। इन बदमाशों ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर खुद को एसीबी का अधिकारी बताया और छापा मारने लगे।

Vikrant Shekhawat : Mar 27, 2021, 04:58 PM
राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम पर लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। जयपुर में तीन बदमाश एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी बनकर एक व्यवसायी के 23 लाख रुपये लूट ले गए। इन बदमाशों ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर खुद को एसीबी का अधिकारी बताया और छापा मारने लगे। इस दौरान ये बदमाश 23 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वहीं जांच के नाम पर बदमाश अपने साथ दो हार्डडिस्क भी ले गए। 

जवाहर नगर पुलिस थाने के मुताबिक यह घटना सेक्टर सात में रहने वाले व्यवसायी दीपक शर्मा के घर घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय मकान मालिक दीपक शर्मा का बेटा विनीत घर पर अकेला था। पुलिस ने बताया कि तीन बदमाश फर्जी अधिकारी बनकर दीपक के घर पहुंचे और घर खंगालने लगे। इस दौरान उन्हें घर से 23 लाख रुपये मिले जिसे लेकर वो वहां से फरार हो गए। 

घटना के बाद बेटे ने पिता को खबर दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को भी अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह समेत क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गयी। पीड़ित दीपक शर्मा और उनके बेटे से पूछताछ जारी है।

पूछताछ में सामने आया कि विनीत एसीबी अधिकारी के नाम से डर गया और इस दौरान उसने घर में 23 लाख रुपये होने कि बात कह डाली। हालांकि बाद में पीड़ित को इस रेड पर शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।