मथुरा की शाही ईदगाह का सर्वे कराने के हाई कोर्ट के फैसले पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया आई है. ओवैसी ने कहा कि मथुरा में विवाद को लेकर मस्जिद समिति और मंदिर के ट्रस्ट के बीच दशकों पहले आपसी सहमति से सुलझा लिया गया था. एक नया ग्रुप है जो इन विवादों को फिर से उछाल रहा है.
सांसद डेरेक ओ ब्रायन का मामला राज्यसभा प्रिविलेज कमिटी के पास भेज दिया गया है. जांच के बाद कमिटी तीन महीने में रिपोर्ट देगी. डेरेक सस्पेंड होने के बाद भी राज्यसभा से बाहर नहीं जा रहे थे, चेयर की बात नहीं मान रहे थे. चेयर ने कई बार डेरेक से रिक्वेस्ट किया कि सस्पेंड होने के बाद आप सदन के बाहर चले जाईए ताकि सदन की कार्यवाही चल सके. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले पांच आरोपियों को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जहां, से कोर्ट ने सभी को 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट 15 दिनों की रिमांड की मांग की थी. वकील ने कहा कि आरोपियों से बहुत कुछ पता करना है ऐसे में पांच दिन की रिमांड बहुत कम होगी.
भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. कमलनाथ विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे हैं. नेता प्रतिपक्ष चुनने को लेकर बैठक हो रही है. दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला बैठक में पहुंचे हैं
संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर लोकसभा सचिवालय ने 8 कर्मियों को निलंबित कर दिया है. ये संसद भवन के सुरक्षा स्टाफ से जुड़े हुए लोग हैं.
गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा के बाद संसद सदस्यता गंवा चुके BSP के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. अफजाल की दोषसिद्धि पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है. हाई कोर्ट को 30 जून 2024 तक मामले की सुनवाई पूरी करने को कहा है.
अल्बर्ट हॉल पर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, दोनों उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी लेंगे शपथ, समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद, भाजपा और एनडीए के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया, भाजपा के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं सहित आम जनता भी बनेगी समारोह की गवाह, आज रात तक समारोह स्थल अल्बर्ट हॉल पर तैयारियां हो जाएंगी पूरी
मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वेक्षण कराने की मांग वाली याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला आएगा. याचिका में दावा किया गया है कि मस्जिद के नीचे श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मौजूद है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बम फटने की जानकारी मिली है. पीसीबी हॉस्टल के रूम नंबर 68 में बम फटने की ये घटना हुई है. पुलिस की जांच के मुताबिक छात्र प्रभात यादव कमरे में देशी बम बना रहा था. इसी दौरान बम फट गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बम फटने की जानकारी मिली है. पीसीबी हॉस्टल के रूम नंबर 68 में बम फटने की ये घटना हुई है. पुलिस की जांच के मुताबिक छात्र प्रभात यादव कमरे में देशी बम बना रहा था. इसी दौरान बम फट गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है