

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 08:03 PM IST)
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने से बृजभूषण के खिलाफ धरना देने वाले रेसलर नाखुश हैं। दिल्ली में गुरुवार शाम को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इस दौरान साक्षी मलिक भावुक हो गईं और कुश्ती त्यागने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने जूते उतारकर टेबल पर रख दिए और वहां से उठकर चली गईं।
इससे पहले साक्षी ने कहा कि हम लड़ाई नहीं जीत पाए, कोई बात नहीं। हमारा समर्थन करने देशभर से दूर-दूर से आए लोगों का आभार। हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
भरी हुई आवाज में साक्षी ने कहा कि पहलवानों ने WFI में महिला प्रेसिडेंट की मांग की थी, लेकिन सब जानते हैं कि बृजभूषण का तंत्र कितना मजबूत है। मैं और बजरंग पूनिया गृहमंत्री से मिले थे। हमने बाकायदा लड़कियों के नाम लेकर उन्हें बताया था कि रेसलिंग को बचा लें, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
साक्षी ने कहा कि चुने गए नए अध्यक्ष संजय सिंह बृजभूषण सिंह के पार्टनर हैं। जब तक बृजभूषण सिंह और उनके जैसे लोग कुश्ती संघ से जुड़े हैं, न्याय की उम्मीद नहीं है। ऐसे में मैं आज से ही अपनी कुश्ती त्यागती हूं। आज से आप मुझे मैट पर नहीं देखेंगे।

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 06:54 PM IST)
नया टेलीकम्युनिकेशन बिल 2023 आज गुरुवार (21 दिसंबर) को राज्यसभा से भी पास हो गया है। बीते दिन 20 दिसंबर को लोकसभा से इस बिल को पास किया गया था। अब इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद ये कानून बन जाएगा।
टेलीकम्युनिकेशन बिल में फर्जी सिम लेने पर 3 साल जेल और 50 लाख तक जुर्माने का प्रावधान है। बिल में टेलीकॉम कंपनियों को उपभोक्ताओं को सिम कार्ड जारी करने से पहले अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक पहचान करने को कहा गया है।
यह बिल सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से किसी भी टेलीकॉम सर्विस या नेटवर्क के टेक ओवर, मैनेजमेंट या उसे सस्पेंड करने की अनुमति देगा। युद्ध जैसी स्थिति में जरूरत पड़ने पर सरकार टेलीकॉम नेटवर्क पर मैसेजेज को इंटरसेप्ट कर सकेगी।
यह बिल 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम को बदलेगा जो टेलीकॉम सेक्टर को कंट्रोल करता है। इसके अलावा द इंडियन वायरलेस टेलीग्राफ एक्ट 1933 की भी यह बिल जगह लेगा। ये TRAI एक्ट 1997 को भी संशोधित करेगा।

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 06:52 PM IST)
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकवादियों ने सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया। हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। यहां लगातार गोलीबारी भी हो रही है। एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक, यह हमला थानामंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली (डीकेजी) नाम के इलाके में हुआ है। वाहन बुफलियाज से जवानों को ले जा रहा था। सुरनकोट और बुफलियाज में बुधवार रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों से सेना का कॉन्टैक्ट आज हो पाया, जिसके बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया।

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 04:26 PM IST)
भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (DCGI) ने क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के फिक्स कॉम्बिनेशन वाले कफ सिरप को 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक माना है। DCGI ने 4 साल से छोटे बच्चों को यह सिरप न देने को कहा है। क्लोरफेनिरामाइन मैलेट IP 2 mg और फिनाइलफ्राइन HCL 5 mg के कॉम्बीनेशन वाला सिरप आमतौर पर सर्दी-खांसी और फ्लू के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 04:25 PM IST)
विधानसभा में शपथ के समय निम्बाहेड़ा से बीजेपी विधायक श्रीचंद कृपलानी के सांसदों के निलंबन से जुड़े कमेंट पर हंगामा हो गया। कृपलानी ने 20 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर आपत्ति जताते हुए सांसदों के निलंबन को सही ठहराते हुए कमेंट शुरू कर दिए। इस पर कांग्रेस विधायक जुबेर खान सहित कई विधायकों ने आपत्ति जताई। कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बन गई। बाद में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने शपथ के अलावा बोले गए सभी शब्द कार्यवाही से निकालने के आदेश दिए तब जाकर कांग्रेस विधायक शांत हुए। विधायकों की शपथ के बाद सदन की कार्यवाही 3:10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 04:24 PM IST)
पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर उत्तर से बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी आज निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। देवनानी को स्पीकर चुनने के लिए विधानसभा में विरोधी माने जाने वाले नेता भी एक-दूसरे के प्रस्ताव का समर्थन करते दिखे।
देवनानी को स्पीकर चुनने के लिए सबसे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रस्ताव रखा। इसके बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने प्रस्ताव रखा। राजस्थान विधानसभा में स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से करवाने की परंपरा रही है। स्पीकर पद पर चुनाव के लिए नामांकन भरा जाता है, लेकिन विपक्ष में कोई नामांकन दाखिल नहीं करता। इसलिए सर्वसम्मति से बिना वोटिंग स्पीकर चुने जाते रहे हैं। इस बार भी उसी परंपरा को निभाया गया।

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 04:22 PM IST)
लोकसभा से तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. तीन नए सांसदों के निलंबन के बाद अब सस्पेंड हुए सांसदों की संख्या 146 हो गई है. लोकसभा में आज जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें नकुलनाथ, डीके सुकेश, दीपक बैज शामिल हैं.

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 02:24 PM IST)
दिल्ली के कनॉट प्लेस में गोपलदास बिल्डिंग में आग लगी है. फायर बिग्रेड की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग 11वें फ्लोर पर लगी है

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 02:24 PM IST)
संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की जगह अब सीआईएसएफ को सौंप दी गई है. गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ को इस संबंध मे संसद परिसर का सर्वे करने को कहा है, जिसके बाद सीआईएसएफ चार्ज लेगी.

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 02:21 PM IST)
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि इतने सांसदों का निलंबन संसदीय इतिहास में कभी नहीं हुआ और करना भी नहीं चाहिए. सभी को बाहर निकाल दो और बिल पास करा लो, फिर तो बीजेपी की बैठक बुलाकर सारे बिल पास करा लें

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 02:20 PM IST)
राजस्थान के जयपुर में मिमिक्री विवाद पर बीजेपी नेताओं ने TMC सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. चूरू विधायक हरलाल सारण , बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 08:38 AM IST)
टीएमसी सांसद द्वारा उप राष्ट्रपति की मिमिक्री करने के मामले में विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से सस्पेंड किया जाएगा तो सांसद मज़ाक ही बनाएंगे। उनकी आरती तो नहीं उतारेंगे। मैने वीडियो देखा है, मुझे नहीं लगा कि उनकी मंशा उप राष्ट्रपति का अपमान करने की थी।
बेनीवाल ने बुधवार को यहां कहा कि बीजेपी के लोग उनसे कह रहे हैं कि आप ऐसी बात बोलो, जिससे जाट और किसान के वोट उन्हें मिल सके। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बीजेपी के टूल की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति की कोई हैसिअत नहीं हैं। नए संसद भवन के उद्घाटन में इन्होंने राष्ट्रपति को बुलाया तक नहीं क्योंकि इन्हें भी कुर्सी से चिपके रहना है। इसलिए वे उनकी ही भाषा बोलते हैं। वहीं काम करते है जो ऊपर से निर्देश मिलते हैं।

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 08:37 AM IST)
संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सभी आरोपियों को एक साथ बिठाकर पूछताछ की. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. सभी 6 आरोपियों को स्पेशल सेल की अलग-अलग यूनिट पर रखा गया था, लेकिन बुधवार को आमने-सामने करवाने के लिए NFC ले जाकर आमना-सामना कराया गया है.

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
- , (अपडेटेड 21-Dec-2023 08:21 AM IST)
अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी 16वीं विधानसभा के स्पीकर निर्विरोध चुने जाएंगे। विधानसभा सत्र के पहले दिन बुधवार को उन्होंने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। देवनानी के सामने किसी ने नामांकन नहीं भरा। स्पीकर का चुनाव गुरुवार को होगा।
देवनानी ने पांच नामांकन भरे, जिन्हें विपक्ष के वरिष्ठ विधायकों ने समर्थन दिया है। विपक्ष के विधायक देवनानी के प्रस्तावक और समर्थक बने हैं। देवनानी के पहले नामांकन में सीएम भजनलाल प्रस्तावक बने हैं, जिसका सचिन पायलट ने अनुमोदन किया। दूसरे नामांकन पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्ताव को गोविंद सिंह डोटासरा ने अनुमोदन किया।
तीसरे नामांकन पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्ताव का विधायक राजकुमार रोत ने अनुमोदन किया। चौथे नामांकन पत्र में डिप्टी सीएम दीया कुमारी के प्रस्ताव का निर्दलीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने अनुमोदन किया। पांचवें नामांकन में आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल के प्रस्ताव का आरएलडी विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने अनुमोदन किया।

- भारत,
- 21-Dec-2023 08:20 AM IST
अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी 16वीं विधानसभा के स्पीकर निर्विरोध चुने जाएंगे। विधानसभा सत्र के पहले दिन बुधवार को उन्होंने स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। देवनानी के सामने किसी ने नामांकन नहीं भरा। स्पीकर का चुनाव गुरुवार को होगा।
देवनानी ने पांच नामांकन भरे, जिन्हें विपक्ष के वरिष्ठ विधायकों ने समर्थन दिया है। विपक्ष के विधायक देवनानी के प्रस्तावक और समर्थक बने हैं। देवनानी के पहले नामांकन में सीएम भजनलाल प्रस्तावक बने हैं, जिसका सचिन पायलट ने अनुमोदन किया। दूसरे नामांकन पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्ताव को गोविंद सिंह डोटासरा ने अनुमोदन किया।
तीसरे नामांकन पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्ताव का विधायक राजकुमार रोत ने अनुमोदन किया। चौथे नामांकन पत्र में डिप्टी सीएम दीया कुमारी के प्रस्ताव का निर्दलीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने अनुमोदन किया। पांचवें नामांकन में आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल के प्रस्ताव का आरएलडी विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने अनुमोदन किया।