News18 : Jul 13, 2020, 08:34 AM
मुंबई। बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस व मॉडल दिव्या चौकसे (Divvya Chouksey) का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनकी दोस्त निहारिका रायजादा ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है। बता दें कि दिव्या कैंसर से पीड़ित थीं। साथ ही उनकी माली हालत भी खराब हो गई थी। उन्होंने अपने एक हालिया ट्वीट में लोगों से अपनी मदद करने के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन उनकी गुजार भी काम न आई।
विरल भयानी की पोस्ट के अनुसार दिव्या ने बॉलीवुड में एंट्री "है अपना दिल तो आवारा" से की थी। लेकिन 12 जुलाई को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार दिव्या चौकसे ने अपने निधन के कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर लिखा, "जो मैं बताना चाहती हूं उसके लिए लफ्ज नाकाफी है। कुछ महीनों पहले तक मेरे पास भारी संख्या में उत्साह बढ़ाने वाले मैसेज आते थे। लेकिन अब मैं बताना चाहती हूं दोस्तों कि मैं अपनी मृत्यु शय्या पर लेटी हुई हूं।"
विरल भयानी की पोस्ट के अनुसार दिव्या ने बॉलीवुड में एंट्री "है अपना दिल तो आवारा" से की थी। लेकिन 12 जुलाई को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार दिव्या चौकसे ने अपने निधन के कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर लिखा, "जो मैं बताना चाहती हूं उसके लिए लफ्ज नाकाफी है। कुछ महीनों पहले तक मेरे पास भारी संख्या में उत्साह बढ़ाने वाले मैसेज आते थे। लेकिन अब मैं बताना चाहती हूं दोस्तों कि मैं अपनी मृत्यु शय्या पर लेटी हुई हूं।"
वह आगे लिखती हैं, "मैं बहुत मजबूत हूं। कृपया अब मुझसे कोई सवाल ना पूछें। केवल भगवान जातना है कि वो मेरे साथ क्या करना चाहता है।" अब उनकी बहन ने इस खबर को पुख्ता कर दिया है। एक्ट्रेस के निधन पर बहुत से लोग अब दुख जता रहे हैं। हालांकि अब वो अपनी कैंसर के खिलाफ लड़ाई को हार चुकी हैं।उल्लेखनीय है कि बीते 28 अप्रैल को इरफान खान (Irrfan Khan) ने कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद दुनिया को अलविदा कर दिया था। जबकि अगले दिन 29 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का भी कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद तबीयत बिगड़ी और उनका भी निधन हो गया था।