बॉलीवुड / कैंसर से हार गईं एक्ट्रेस दिव्या चौकसे, लोगों से इलाज के लिए मांग रही थीं मदद

बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस व मॉडल दिव्या चौकसे का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनकी दोस्त निहारिका रायजादा ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है। बता दें कि दिव्या कैंसर से पीड़ित थीं। साथ ही उनकी माली हालत भी खराब हो गई थी। उन्होंने अपने एक हालिया ट्वीट में लोगों से अपनी मदद करने के लिए गुहार लगाई ‌थी। लेकिन उनकी गुजार भी काम न आई।

News18 : Jul 13, 2020, 08:34 AM
मुंबई। बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस व मॉडल दिव्या चौकसे (Divvya Chouksey) का निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनकी दोस्त निहारिका रायजादा ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी है। बता दें कि दिव्या कैंसर से पीड़ित थीं। साथ ही उनकी माली हालत भी खराब हो गई थी। उन्होंने अपने एक हालिया ट्वीट में लोगों से अपनी मदद करने के लिए गुहार लगाई ‌थी। लेकिन उनकी गुजार भी काम न आई।

विरल भयानी की पोस्ट के अनुसार दिव्या ने बॉलीवुड में एंट्री "है अपना दिल तो आवारा" से की थी। लेकिन 12 जुलाई को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार दिव्या चौकसे ने अपने निधन के कुछ वक्त पहले इंस्टाग्राम पर लिखा, "जो मैं बताना चाहती हूं उसके लिए लफ्ज नाकाफी है। कुछ महीनों पहले तक मेरे पास भारी संख्या में उत्साह बढ़ाने वाले मैसेज आते थे। लेकिन अब मैं बताना चाहती हूं दोस्तों कि मैं अपनी मृत्यु शय्या पर लेटी हुई हूं।"

View this post on Instagram

Actress Divvya Chouksey has passed away after losing battle with cancer. Divya Chouksey, who made her Bollywood debut with ‘Hai Apna Dil Toh Awara’, passed away on Sunday (July 12). She shared a heartbreaking note on social media before passing away. Divvya wrote on Instagram hours before her death, "Words cannot suffice what I want to convey, the more the less, since it's been months am absconded and bombarded with plethora of messages. It's time I tell you guys, I am on my death bed. S**t happens. I am strong. Be there another life of non suffering. No questions please. Only god knows how much you mean to me. DC Bye." Divvya's sister Soumya Amish Verma confirmed the news of the model-actress' death on social media. #divvyachouksey #rip 🙏

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

वह आगे लिखती हैं, "मैं बहुत मजबूत हूं। कृपया अब मुझसे कोई सवाल ना पूछें। केवल भगवान जातना है कि वो मेरे साथ क्या करना चाहता है।" अब उनकी बहन ने इस खबर को पुख्ता कर दिया है। एक्ट्रेस के निधन पर बहुत से लोग अब दुख जता रहे हैं। हालांकि अब वो अपनी कैंसर के खिलाफ लड़ाई को हार चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते 28 अप्रैल को इरफान खान (Irrfan Khan) ने कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद दुन‌िया को अलविदा कर दिया था। जबकि अगले दिन 29 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का भी कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद तबीयत बिगड़ी और उनका भी निधन हो गया था।