
- भारत,
- 03-Aug-2021 03:29 PM IST
नयी दिल्ली: खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर लि. ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिये बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा किया है।कंपनी फार्चून ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है और क्षेत्र की प्रमुख इकाई है।विवरण पुस्तिका के अनुसार अडाणी विल्मर आईपीओ के तहत 4,500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी करेगी।अडाणी समूह ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘इसमें बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।’’कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग मौजूदा विनिर्माण संयंत्रों के विस्तार और नये कारखाने लगाने में होने वाले खर्च में करेगी। इसके अलावा कंपनी कर्ज चुकाने, रणनीतिक अधिग्रहण और निवेश तथा सामान्य कंपनी कार्यों में भी इस राशि का उपयोग करेगी।