Vikrant Shekhawat : Jun 05, 2021, 06:45 AM
Delhi: एक प्राइवेट जेट एयर होस्टेस ने हाल ही में अपने सनसनीखेज संस्मरण में हवा में हजारों मील ऊपर होने वाली सेक्स, साजिश और घोटाले की कहानियों को साझा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अरबपतियों की चमचमाती लेकिन डार्क दुनिया में धकेल दिया गया था जहां एयरहोस्टेसेस दुनिया के सबसे मशहूर ब्रैंड्स पहनती थीं और फ्लाइट में ऐशो-आराम के तमाम साधन मौजूद होते थे। नी पहचान छिपाने और करियर बचाने के लिए इस फ्लाइट अटेंडेंट ने सास्किया स्वान नाम का इस्तेमाल किया है और उन्होंने इस किताब को निकोला स्टॉ के साथ लिखा है। इस महिला के मुताबिक वे लंदन में छह सालों तक काफी कम पैसों में काम कर रही थीं हालांकि इस शहर के बार में एक मुलाकात के बाद उन्हें एक लक्जरी प्राइवेट जेट में जॉब मिल गई थी।
सास्किया ने रूसी अरबपति के लिए काम करने वाली नौकरी से पहले आठ गोपनीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे और उन्हें इस काम के हर साल 40 हजार पाउंड्स यानि लगभग 40 लाख रुपए मिलते थे। उन्होंने बताया कि वे लक्जरी लाइफस्टाइल को काफी इंजॉय कर रही थीं लेकिन इसके कुछ खतरनाक पहलू भी थे। सास्किया ने किताब में लिखा कि वे अक्सर अपने अरबपति बॉस के साथ ट्रैवल करती थीं और कई बार उनकी बच्चे भी होते थे। हालांकि एक बार इस्तानबुल से अमेरिका जाते वक्त जब उनकी पत्नी ने अपने पति को अलविदा कहा था तब इस अरबपति की गर्लफ्रेंड इस प्राइवेट जेट में चढ़ गई थी।सास्किया का कहना था कि ना केवल वो अपनी पत्नी को चीट कर रहे थे बल्कि खुद सास्किया को अपने मालिक के साथ संबंध बनाने पड़े थे। ऐसा नहीं करने पर सास्किया के जॉब जाने का खतरा था। उन्होंने कहा कि वे काफी शर्मिंदा महसूस कर रही थीं लेकिन उस हालात में कुछ नहीं कर सकती थीं।उन्होंने आगे लिखा कि उस दौर में हाई प्रोफाइल लाइफस्टायल के चलते मुझ पर काफी ज्यादा कर्ज हो गया था और मुझे नौकरी से निकाला भी जा सकता था। मुझे लगता था कि उन्हें अपने मालिक के साथ सिर्फ वन नाइट स्टैंड करना होगा लेकिन आर्थिक स्थिति के खराब होने और लक्जरी लाइफस्टायल की दौड़ में उनका अपने मालिक के साथ कुछ साल अफेयर चलता रहा।इसके तीन सालों बाद सास्किया ने सऊदी के एक प्रिंस के लिए काम करना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि सऊदी प्रिंस भी अपनी पत्नी के साथ वफादार नहीं थे। वे कहते थे कि जब भी प्रिंसेस आएं तो उनके लिए बिस्तर पर कुछ सफेद गुलाब की पंखुड़ियां होनी चाहिएहालांकि सऊदी प्रिंस का कहना था कि उनकी पत्नी के अलावा कोई भी महिला उनके रूम में आए तो उनके लिए बिस्तर पर हमेशा लाल पंखुड़ियां बिछी होनी चाहिए। इस एयरहोस्टेस ने दावा किया कि एक बार उन्होंने सऊदी के प्रिंस को किसी महिला के साथ संबंध बनाते हुए भी देख लिया था। उन्होंने कहा कि एक प्राइवेट जेट एयर होस्टेस होने के चलते उन्हें कई तरह की चीजों का सामना करना पड़ा है।
सास्किया ने रूसी अरबपति के लिए काम करने वाली नौकरी से पहले आठ गोपनीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे और उन्हें इस काम के हर साल 40 हजार पाउंड्स यानि लगभग 40 लाख रुपए मिलते थे। उन्होंने बताया कि वे लक्जरी लाइफस्टाइल को काफी इंजॉय कर रही थीं लेकिन इसके कुछ खतरनाक पहलू भी थे। सास्किया ने किताब में लिखा कि वे अक्सर अपने अरबपति बॉस के साथ ट्रैवल करती थीं और कई बार उनकी बच्चे भी होते थे। हालांकि एक बार इस्तानबुल से अमेरिका जाते वक्त जब उनकी पत्नी ने अपने पति को अलविदा कहा था तब इस अरबपति की गर्लफ्रेंड इस प्राइवेट जेट में चढ़ गई थी।सास्किया का कहना था कि ना केवल वो अपनी पत्नी को चीट कर रहे थे बल्कि खुद सास्किया को अपने मालिक के साथ संबंध बनाने पड़े थे। ऐसा नहीं करने पर सास्किया के जॉब जाने का खतरा था। उन्होंने कहा कि वे काफी शर्मिंदा महसूस कर रही थीं लेकिन उस हालात में कुछ नहीं कर सकती थीं।उन्होंने आगे लिखा कि उस दौर में हाई प्रोफाइल लाइफस्टायल के चलते मुझ पर काफी ज्यादा कर्ज हो गया था और मुझे नौकरी से निकाला भी जा सकता था। मुझे लगता था कि उन्हें अपने मालिक के साथ सिर्फ वन नाइट स्टैंड करना होगा लेकिन आर्थिक स्थिति के खराब होने और लक्जरी लाइफस्टायल की दौड़ में उनका अपने मालिक के साथ कुछ साल अफेयर चलता रहा।इसके तीन सालों बाद सास्किया ने सऊदी के एक प्रिंस के लिए काम करना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि सऊदी प्रिंस भी अपनी पत्नी के साथ वफादार नहीं थे। वे कहते थे कि जब भी प्रिंसेस आएं तो उनके लिए बिस्तर पर कुछ सफेद गुलाब की पंखुड़ियां होनी चाहिएहालांकि सऊदी प्रिंस का कहना था कि उनकी पत्नी के अलावा कोई भी महिला उनके रूम में आए तो उनके लिए बिस्तर पर हमेशा लाल पंखुड़ियां बिछी होनी चाहिए। इस एयरहोस्टेस ने दावा किया कि एक बार उन्होंने सऊदी के प्रिंस को किसी महिला के साथ संबंध बनाते हुए भी देख लिया था। उन्होंने कहा कि एक प्राइवेट जेट एयर होस्टेस होने के चलते उन्हें कई तरह की चीजों का सामना करना पड़ा है।