राजस्थान / जारी हुआ अजमेर बोर्ड के 10वीं कक्षा के परीक्षा का Time Table

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 की सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सैकण्डरी परीक्षायें 12 मार्च, 2020 गुरूवार को प्रारम्भ होगी और 24 मार्च को समाप्त होगी। सभी परीक्षायें प्रातः 8.30 से 11.45 बजे के सत्र में होगी। सैण्कडरी समकक्ष परीक्षाओं में वर्ष 2020 में लगभग 11 लाख 98 हजार परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किये गये है।

Vikrant Shekhawat : Dec 24, 2019, 01:20 PM
अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2020 की सैकण्डरी समकक्ष परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सैकण्डरी परीक्षायें 12 मार्च, 2020 गुरूवार को प्रारम्भ होगी और 24 मार्च को समाप्त होगी। सभी परीक्षायें प्रातः 8.30 से 11.45 बजे के सत्र में होगी। सैण्कडरी समकक्ष परीक्षाओं में वर्ष 2020 में लगभग 11 लाख 98 हजार परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किये गये है। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने परीक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। 

10वीं परीक्षा कार्यक्रम:

गुरूवार 12 मार्च को अंग्रेजी, 

शनिवार 14 मार्च को हिन्दी, 

सोमवार 16 मार्च को तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी, पंजाबी, 

बुधवार 18 मार्च को विज्ञान,

शुक्रवार 20 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 

सोमवार 23 मार्च को गणित, 

मंगलवार 24 मार्च को ऑटोमोटिव/सौदर्य एवं स्वास्थ्य/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऐं फुटकर बिक्री/निजी सुरक्षा/परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्ड वेयर/कृषि/प्लम्बर /टेलीकाॅम विषयों की परीक्षा होगी।