70% कोरोना टैक्स / दिल्ली में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका, 1000 की बोतल अब मिलेगी....

लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही देश की राजधानी द‍िल्‍ली में कई तरह की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। दिल्‍ली सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानों को भी शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी। साथ ही केजरीवाल सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका देते हुए इसपर 70% अतिरिक्‍त कोरोना टैक्‍स लगाने की घोषणा कर दी।

News18 : May 05, 2020, 08:46 AM
नई दिल्ली। लॉकडाउन का तीसरा चरण (Lockdown 3.0) शुरू होने के साथ ही देश की राजधानी द‍िल्‍ली में कई तरह की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। दिल्‍ली सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानों को भी शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी। साथ ही केजरीवाल सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका देते हुए इसपर 70% अतिरिक्‍त कोरोना टैक्‍स लगाने की घोषणा कर दी। नया कर MRP पर लागू होगा। इसे तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इस तरह 1000 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल अब 1700 रुपये में मिलेगी। इससे दिल्‍ली सरकार के राजस्‍व में वृद्धि होने की भी संभावना है। इसके साथ ही शराब बेचने का समय बढ़ाने के सुझाव पर भी सहमति बनी है।


दिल्‍ली सरकार ने मंगलवार से शराब की बिक्री पर 70 फीसदी कोरोना महामारी टैक्‍स लगाने का फैसला किया है, जिसे 'स्पेशल कोरोना फ़ीस' नाम दिया गया है। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। साफ है कि मंगलवार सुबह से ये नियम लागू हो जाएगा और शराब पीने वालों को अधिका पैसा खर्च करना पड़ेगा।


सोशल डिस्‍टेंसिंग बनाने में विफल

शराब की दुकानों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों को पालन कराने में विफल रहने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की विशेष शाखा ने सोमवार को एक रिपोर्ट तैयार की और दुकानों पर भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 40 से अधिक दिनों के बाद शराब की दुकानें सोमवार को खुलीं और जबरदस्‍त भीड़ होने के कारण उन्हें बंद करना पड़ा, क्योंकि दुकान के बाहर जमा लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।


विशेष शाखा ने कही ये बात

विशेष शाखा की रिपोर्ट में कहा गया है कि भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है और दुकानों में शराब का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होना चाहिए, क्योंकि लोग अपनी जरूरतों से अधिक शराब खरीदेंगे। इसके लिए विशेष शाखा ने कई प्‍वाइंट बनाकर दिल्‍ली सरकार को दिए हैं।


केजरीवाल की चेतावनी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद दिल्‍ली के रेड जोन में होते हुए हमने कुछ शर्तां के साथ आर्थिक गतिविधि के लिए छूट दी थी, लेकिन आज जिस तरीके से कुछ जगह पर सोशल डिस्‍टेंसिंग का मजाक उड़ाया गया है वो हमें कतई मंजूर नहीं है। अगर फिर से ऐसा देखने को मिला तो हम उसे एरिया को सील कर देंगे। साथ ही उन्‍होंने कहा कि आर्थिक गतिविधि के दौरान दुकानदारों को भी अपनी जिम्‍मेदारी को समझना होगा। अगर अब कोई कोताही बरती गई तो कुछ लोगों की वजह से हम पूरी दिल्‍ली को खतरे में नहीं डाल सकते। आपको बता दें कि सीएम ने ये बातें दिल्‍ली में शराब की बिक्री के दौरान मची अफरा तफरी के बाद सोमवार शाम को कहीं थीं।