Vikrant Shekhawat : Jul 25, 2024, 09:50 PM
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में आर्चरी में भारत की पुरुष और महिला टीमों ने बहुत ही धमाकेदार प्रदर्शन किया है और टीम इवेंट में क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत के लिए धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय, प्रवीण जाधव ने अच्छा खेल दिखाया और सटीक निशाने लगाए। तीसरे नंबर पर रही भारतीय पुरुष टीमआर्चरी के रैंकिंग राउंड में भारती पुरुष टीम तीसरे नंबर रही है। टीम ने कुल 2013 अंक का स्कोर किया है। भारत के लिए धीरज बोम्मदेवरा ने 681 व्यक्तिगत स्कोर, तरूणदीप राय 674 व्यक्तिगत स्कोर, प्रवीण जाधव ने 658 व्यक्तिगत स्कोर हासिल किया है। इसी वजह से भारत का कुल स्कोर 2013 हो गया है और भारतीय पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह मिल गई है। रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम पहले नंबर पर है। टीम ने 2049 का स्कोर किया है। वहीं 2025 स्कोर के साथ फ्रांस की टीम दूसरे नंबर पर रही है। चीन 1998 का स्कोर किया है। चीन की टीम चौथे नंबर पर है। अब आर्चरी में भारत, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, फ्रांस और चीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आर्चरी के रैंकिंग राउंड में पुरुष टीमों का स्कोर:
- दक्षिण कोरिया - 2049 अंक
- फ्रांस - 2025 अंक
- भारत - 2013 अंक
- चीन - 1998 अंक
- बोम्मदेवरा धीरज (681 अंक) - चौथा स्थान
- तरूणदीप राय (674 अंक) - 14वें स्थान पर
- प्रवीण जाधव (658 अंक) - 39वें स्थान पर
𝐁𝐈𝐆 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 𝐟𝐨𝐥𝐤𝐬 🏹
— India_AllSports (@India_AllSports) July 25, 2024
𝐀𝐫𝐜𝐡𝐞𝐫𝐲: 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐚𝐝𝐯𝐚𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐥𝐲 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐐𝐅 𝐨𝐟 𝐌𝐞𝐧'𝐬 𝐭𝐞𝐚𝐦 𝐞𝐯𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐭 𝐏𝐚𝐫𝐢𝐬 𝐎𝐥𝐲𝐦𝐩𝐢𝐜𝐬.
In the ranking round, Indian trio of Dhiraj, Tarundeep & Pravin scored 2013 pts overall… pic.twitter.com/Dl17gHNKQv