Syria Airstrike / सीरिया में अमेरिका ने की बड़ी एयरस्ट्राइक, हमले में अल-कायदा का आतंकी ढेर

अमेरिकी सेना ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मोहम्मद सलाह अल-जबीर को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हवाई हमले में मार गिराया। यह हमला आतंकी नेटवर्क तोड़ने की रणनीति का हिस्सा था। इसी बीच, सीरिया में तख्तापलट के बाद बशर-अल असद की सत्ता खत्म हो गई, और अहमद अल-शरा अंतरिम राष्ट्रपति बने।

Vikrant Shekhawat : Jan 31, 2025, 09:27 AM

Syria Airstrike: अमेरिकी सेना ने गुरुवार को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक हवाई हमले में अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन के सीनियर आतंकवादी मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मौत के घाट उतार दिया। यह ऑपरेशन आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति के तहत किया गया था। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी कर इस हमले की पुष्टि की और बताया कि जाबीर "हुरार्स अल-दीन" नामक ग्रुप से जुड़ा था, जो अलकायदा का सहयोगी संगठन है।

सीरिया में सत्ता परिवर्तन और बशर-अल असद का पतन

हाल ही में सीरिया में राजनीतिक उथल-पुथल के चलते बड़ा बदलाव देखने को मिला। विद्रोही गुट तहरीर अल-शाम ने तख्तापलट करते हुए बशर-अल असद की सरकार को उखाड़ फेंका। इसके बाद अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया गया है।

फिलहाल, अहमद अल-शरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीरिया का नेतृत्व कर रहे हैं। बशर-अल असद अपने परिवार के साथ सीरिया छोड़कर चले गए हैं। उल्लेखनीय है कि असद परिवार पिछले 53 वर्षों से सीरिया की सत्ता पर काबिज था। अमेरिका इस पूरे घटनाक्रम पर गहरी नजर बनाए हुए है।

हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दैफ को इजरायली सेना ने मार गिराया

दूसरी ओर, इजरायल ने फलस्तीन आतंकवादी समूह हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दैफ को एक हवाई हमले में मार गिराया है। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने इस घटना की पुष्टि की है। इस हमले को हमास की सैन्य ताकत को कमजोर करने के इरादे से अंजाम दिया गया।

अमेरिका और इजरायल द्वारा आतंकवाद के खिलाफ किए जा रहे इन हमलों से साफ है कि पश्चिमी देशों की रणनीति अब आतंकवादी संगठनों की कमर तोड़ने पर केंद्रित है। सीरिया और फलस्तीन के हालातों पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।