Coronavirus / एंटी-पैरासाइट दवा से कोरोना वायरस 48 घंटे में हुआ खत्म

ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि एक आम एंटी-पैरासाइट ड्रग यानी परजीवी रोधी दवा कोरोना के खिलाफ कारगर साबित हो सकती है। शोधकर्ताओं ने लैब में विकसित कोशिकाओं पर इसका सफल परीक्षण किया है। एंटीवायरल रिसर्च नामक पत्रिका में प्रकाशित शोध के मुताबिक, लैब में कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिका से इस वायरस को महज 48 घंटे में ही खत्म कर दिया गया।

AMAR UJALA : Apr 05, 2020, 10:06 AM
वर्ल्ड डेस्क | ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि एक आम एंटी-पैरासाइट ड्रग यानी परजीवी रोधी दवा कोरोना के खिलाफ कारगर साबित हो सकती है। शोधकर्ताओं ने लैब में विकसित कोशिकाओं पर इसका सफल परीक्षण किया है। एंटी-पैरासाइट ड्रग परजीवी से होने वाली बीमारियों के इलाज में काम आते हैं।

एंटीवायरल रिसर्च नामक पत्रिका में प्रकाशित शोध के मुताबिक, लैब में कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिका से इस वायरस को महज 48 घंटे में ही खत्म कर दिया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि पहले से ही मौजूद एक एंटी-पैरासाइट ड्रग ने कोरोना वायरस को खत्म कर दिया। यह इलाज की दिशा में बड़ी कामयाबी है।

इससे अब क्लीनिकल ट्रायल का रास्ता साफ हो सकता है। शोध के मुताबिक, इवरमेक्टीन नामक दवा की सिर्फ एक खुराक कोरोना वायरस समेत सभी वायरल आरएनए को 48 घंटे में खत्म कर सकता है। अगर संक्रमण ने कम प्रभावित किया है तो वायरस 24 घंटे में भी खत्म हो सकता है। बता दें कि आरएनए वायरस उन वायरस को कहा जाता है जिनके जेनेटिक मैटीरियल में आरएनए यानी रिबो न्यूक्लिक एसिड होता है।