स्पोर्ट्स / Ashes 2019: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने किया कारनामा, स्टोक्स के शतक से 362 रन बनाकर जीता मैच

बेन स्टोक्स के अविश्वसनीय शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया है। हेडिंग्ले के लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 359 रन के मुश्किल को लक्ष्य को हासिल कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पहले जो रूट (77) और जो डेनली (50) और फिर बेन स्टोक्स के नाबाद 135 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट शेष रहते हरा दिया।

AMAR UJALA : Aug 25, 2019, 10:09 PM
बेन स्टोक्स के अविश्वसनीय शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया है। हेडिंग्ले के लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 359 रन के मुश्किल को लक्ष्य को हासिल कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स एक बार फिर से इंग्लैंड को हारे हुए मैच में जीत दिलाने में सफल रहे। पहली पारी में मात्र 67 रन पर ढेर आलआउट होने वाली इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 362 रन बनाकर एक विकेट से टेस्ट मैच जीतकर सभी को हैरान कर दिया। 

मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मात्र 179 पर ढेर कर दिया। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम हेजलवुड के पांच विकेट के आगे 67 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। 

लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने लाबुसने के 80 रनों की मदद से इंग्लैंड के सामने 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी में तीन विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को 246 पर ही रोक दिया। 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। लेकिन पहले जो रूट (77) और जो डेनली (50) की शतकीय साझेदारी और फिर बेन स्टोक्स के नाबाद 135 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट शेष रहते हरा दिया। 

एक समय इंग्लैंड को जीत के लिए 73 रन चाहिए था और उसके पास एक विकेट बाकी था, लेकिन बेन स्टोक्स ने जैक लीच के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया के हाथों से जीत छिनकर इंग्लैंड की झोली में डालने में सफल रहे।