देश / अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि: पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए शेयर किया VIDEO

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता।पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो संदेश शेयर करते हुए लिखा, 'प्यारे अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। भारत हमेशा उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवा और राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों के लिए याद रखेगा।

NDTV : Aug 16, 2020, 07:55 AM
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज दूसरी पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता।पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो संदेश शेयर करते हुए लिखा, 'प्यारे अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। भारत हमेशा उन्हें  उनकी उत्कृष्ट सेवा और राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों के लिए याद रखेगा।' इसके साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की आवाज है। इस वीडियो की शुरुआत अटल जी की मशहूर कविता।।।'काल के कपाल पर लिखता हूं मिटाता हू।।' से होती है। इसके तुरंत बाद पीएम मोदी की आवाज आती है, 'ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता। उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर किया। पार्टी नेता, सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में एक आदर्श को प्रतिष्ठित किया। '

वीडियो आगे पीएम मोदी कहा, 'जितनी ताकत उनके भाषण में थी, शायद उससे कई गुणा ताकत उनके मौन में थी। आज अटल जी को आदरांजलि अर्पित करने का दिन है, मैं मेरी तरफ से अटल जी को आदरांजलि अर्पित करता हूं।'