दिल्ली , मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता लैंड करने वाली फ्लाइट पर पाबंदी लगा दी गई है. यह प्रतिबंध सोमवार से तीन हफ्ते के लिए लागू रहेगा. यह फैसला पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस पर रोकथाम लगाने को लेकर लिया गया है. यह सूचित किया जाता है कि दिल्ली , मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोई भी उड़ान कोलकाता लैंड नहीं करेगी. यह आदेश 6 जुलाई से 19 जुलाई तक लागू रहेगा, जब तक कि आगे के लिए आदेश नहीं आते.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय पश्चिम बंगाल सरकार के फ्लाइट रद्द करने के फैसले पर राजी हो गया है. बता दें कि भारत में घरेलू उड़ानों की शुरुआत 25 मई से हुई थी. लॉकडाउन के चलते देश भर में हवाई उड़ानों पर रोक लगाई गई थी. हालांकि अभी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कोरोना के 20,488 मामले दर्ज किए गए हैं, साथ ही इस महामारी से 717 लोगों की जान गई है.