India Lockdown / इन ट्रेनों में 30 अप्रैल तक सीटों की बुकिंग पर बैन, क्या बढ़ेगा लॉकडाउन

14 अप्रैल के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो सकता है। लेकिन आईआरसीटीसी ने तीन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग पर 30 अप्रैल तक रोक लगा दी है जिससे आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। आईआरसीटीसी ने 2 तेजस ट्रेनों और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस में सीटों की बुकिंग पर 30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है।

AajTak : Apr 08, 2020, 08:22 AM
India Lockdown: कोरोना संक्रमण की वजह से इस वक्त पूरे देश में लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। लॉकडाउन की वजह से देश में पहली बार भारतीय रेल के पहिये थम गए हैं और ट्रेनें नहीं चल रही हैं।

14 अप्रैल के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो सकता है। लेकिन आईआरसीटीसी ने तीन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग पर 30 अप्रैल तक रोक लगा दी है जिससे आशंका जताई जा रही है कि लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।

आईआरसीटीसी ने 2 तेजस ट्रेनों और एक काशी महाकाल एक्सप्रेस में सीटों की बुकिंग पर 30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी है।

भारतीय रेल कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है देश में विषम परिस्थितियों को देखते हुए अभी तीन ट्रेनों में बुकिंग पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि बीते मार्च महीने में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन आईआरसीटीसी ने अपने सभी फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार केंद्र और रसोई को पूरी तरह बंद कर दिया था।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 4 हजार से ज्यादा हो चुकी है जबकि 115 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।