Bank Holiday 2020 / अगले 3 महीने में 30 दिन बंद रहेंगे Bank, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

लॉकडाउन में भले ही कई लोगों की दुकानें और ऑफिस बंद हो लेकिन बैंक लगातार खुल रहे हैं। हालांकि बैंकों के खुलने और बंद होने की टाइमिंग में थोड़ा फेरबदल हुआ है। लेकिन पूरे लॉकडाउन में बैंक कर्मचारी काम करते रहे हैं। बैंक की छुट्टियों की बात करें तो अगले तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त में बैंक 30 दिन बंद रहेंगे बैंक। इनमें रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को शामिल किया गया है।

News18 : May 25, 2020, 05:09 PM
नई दिल्ली। लॉकडाउन में भले ही कई लोगों की दुकानें और ऑफिस बंद हो लेकिन बैंक लगातार खुल रहे हैं। हालांकि बैंकों के खुलने (Bank Timing) और बंद होने की टाइमिंग में थोड़ा फेरबदल हुआ है। लेकिन पूरे लॉकडाउन में बैंक कर्मचारी काम करते रहे हैं। बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) की बात करें तो अगले तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त में बैंक 30 दिन बंद रहेंगे बैंक। इनमें रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को शामिल किया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार 3 महीने में रक्षाबंधन, जन्मअष्टमी, बकरा ईद जैसे अवकाश शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इन तारीखों के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है जिससे आप समय से पहले ही अपना काम पूरा कर लें। आइए बताते हैं जून 2020 से लेकर अगस्त 2020 तक किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक देखें लिस्ट।।

किस तारीख को क्यों है बैंक की छुट्टी?

June: 7, 13, 14, 17, 23, 24 और 31 जून को शनिवार और रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 18 जून गुरु हरगोबिंद जी जयंती कई राज्यों में अवकाश रहेगा।

July: 5, 11, 12, 19, 25 और 26 जुलाई को शनिवार और रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही 31 जुलाई को बकरा ईद गजेटेड हॉलिडे रहेगा।

August: 2, 8, 9, 16, 22, 23, 29 और 30 अगस्त को शनिवार और रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी। अगस्त में 03 अगस्त को रक्षाबंधन की वजह से छुट्टी है, 11 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्थानीय छुट्टी, 12 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी गजटेड छुट्टी है, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का अवकाश, 21 अगस्त तीज (हरितालिका) स्थानीय छुट्टी रहेगी, 22 अगस्त गणेश चतुर्थी स्थानीय अवकाश रहेगा,

30 अगस्त मुहर्रम गजटेड छुट्टी है, 31 अगस्त ओणम का स्थानीय अवकाश रहेगा।