Vikrant Shekhawat : May 12, 2024, 11:09 PM
RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2024 में लगातार 5वीं जीत हासिल की। टीम ने मौजूदा सीजन के 62वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया। इस जीत से RCB ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखीं। टीम 12 अंक के साथ 5वें नंबर पर आ गई। वहीं, दिल्ली छठे नंबर पर आ गई है। दिल्ली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु ने होमग्राउंड पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 19.1 ओवर में 140 रन पर ऑलआउट हो गई।RCB की ओर से रजत पाटीदार ने 32 बॉल पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि विल जैक्स ने 41 रन बनाए। विराट कोहली ने 3 छक्के के सहारे 27 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। खलील अहमद और रसिख सलाम को 2-2 विकेट मिले। ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।DC के कप्तान अक्षर पटेल ने 57 रनों की पारी खेली। शाई होप 29 और जैक फ्रेजर-मैगर्क 21 रन बनाकर आउट हुए। यश दयाल को 3 और लॉकी फर्ग्यूसन को 2-2 विकेट मिले। स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और कैमरन ग्रीन को एक-एक विकेट मिला। 2 बैटर्स रनआउट हुए।बेंगलुरु ने 187 रन बनाएटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें दिल्ली को 187 से कम स्कोर पर रोकना होगा। हालांकि, चिन्नास्वामी में लक्ष्य का बचाव करना आसान नहीं है। बेंगलुरु के लिए कैमरन ग्रीन 24 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रजत पाटीदार ने 52 रन और विल जैक्स ने 41 रन की पारी खेली। बेंगलुरु की पारीपहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस एक बार फिर खराब फॉर्म में दिखे। वह छह रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने। इसके बाद विराट ने ईशांत शर्मा की गेंद पर कुछ बड़े शॉट खेले, लेकिन भारत के इस दिग्गज गेंदबाज ने विराट को विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथों कैच कराकर बेंगलुरु को दूसरा झटका दिया। विराट 13 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद विल जैक्स ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 गेंद में 88 रन की साझेदारी बनाई। इस साझेदारी को रसिख डार सलाम ने तोड़ा। रजत आईपीएल करियर का सातवां और इस सीजन का पांचवां अर्धशतक लगाकर आउट हुए। उन्होंने 32 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। वहीं, जैक्स अर्धशतक से चूक गए। वह 29 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए।महिपाल लोमरोर (13), दिनेश कार्तिक (0) और स्वप्निल सिंह (0) कुछ खास नहीं कर सके। कर्ण शर्मा छह रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, सिराज पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। वह भी खाता नहीं खोल सके। कैमरन ग्रीन 24 गेंद में एक चौका और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की ओर से खलील अहमद और रसिख डार ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।