Live Hindustan : May 25, 2020, 11:01 PM
महाराष्ट्र में लगाकार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52 हजार के पार हो गए जबकि इस महामारी से अब तक 1695 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के राज्य में तेजी से हो रहे प्रसार पर चिंता व्यक्त करते हुए बीजेपी सांसद नारायण राणे ने सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में शिवसेना नीत राज्य सरकार की 'विफलता' को देखते हुए कोश्यारी से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। नारायण राणे ने संवाददाताओं से कहा कि संकट के इस समय में महा विकास आघाडी की सरकार सही तरीके से शासन चलाने में नाकाम रही है। राणे ने कहा, “यह सरकार शासन करने में अक्षम है। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। राज्यपाल को इसके लिए पहल करनी चाहिए।” राज्य सभा सदस्य राणे ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे अनुभवहीन मुख्यमंत्री हैं जो पुलिस और प्रशासन को नहीं चला सकते। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार के अस्पतालों की हालत दयनीय है।” महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,436 नए मामले सामने आएमहाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2,436 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 52,667 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण 60 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,695 हो गई है।सोमवार को राज्य में 1,186 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। महाराष्ट्र में अब तक 14,600 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। महाराष्ट्र में संक्रमण का आंकड़ा कुछ उस प्रकार है, कुल मामले- 52,667, नए मामले- 2,436, संक्रमण से हुई कुल मौतें- 1,695, संक्रमणमुक्त मरीज- 15,786. अभी 35,178 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक 3,78,555 लोगों की जांच की गई है।