ऑटो / इस साल टेस्ला को टक्कर देने आएंगी BMW, AUDI की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला फ्यूचर टेक्नोलॉजी आधारित कार बनाने के लिए जानी जाती है। साल 2019 में टेस्ला की प्रीमियम कारों का काफी जलवा रहा। प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अब तक टेस्ला को टक्कर देने के लिए कोई भी कार निर्माता कंपनी मौजूद नहीं थी। हालांकि साल 2020 में ऐसा नहीं होगा। इस साल टेस्ला को प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में जोरदार टक्कर मिलने वाली है।

Dainik Bhaskar : Jan 02, 2020, 05:07 PM
नई दिल्ली. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला फ्यूचर टेक्नोलॉजी आधारित कार बनाने के लिए जानी जाती है। साल 2019 में टेस्ला की प्रीमियम कारों का काफी जलवा रहा। प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अब तक टेस्ला को टक्कर देने के लिए कोई भी कार निर्माता कंपनी मौजूद नहीं थी। हालांकि साल 2020 में ऐसा नहीं होगा। इस साल टेस्ला को प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में जोरदार टक्कर मिलने वाली है। ऑडी, बीएमडब्ल्यू और फोर्ड जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक साल 2020 में करीब आधा दर्जन प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी।

ऑडी ई-ट्रोन स्पोर्टबैक

ऑडी ई-ट्रोन स्पोर्ट यूटीलिटी व्हीकल की इस साल लॉन्चिंग हो सकती है। यह एक ऑल व्हील ड्राइविेंग एसयूवी होगी, जो कॉमर्शियल फास्ट डीसी चार्जर से 30 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। कार में 90 किलोवाट बैटरी पैक दी गई है। कार को 80 फीसदी चार्जिंग में 204 मील तक चलाया जा सकेगा। वहीं फुल चार्जिंग में कार को 310 मील की सीमा यानी 500 किमी तक चलाया जा सकेगा। यह एक फोर डोर ओपन होने वाली कूप वर्जन फुल साइज एसयूवी होगी।

बीएमडब्ल्यू आईएक्स3

बीएमडब्ल्यू अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन जल्द चीन स्थित अपने प्लांट में शुरू करेगा। यह एक रियर व्हील ड्राइव कार होगी, जो कि 286 हार्सपावर की शक्ति प्रदान करेगी। कार को सिंगल चार्ज में 273 मील तक चलाया जा सकेगा।

फोर्ड मस्टैंग मैच-ई

फोर्ड की मस्टैंग मैच-ई कार भी अलगे साल तक लॉन्च हो सकती है। यह एक सेडान कार होगी, जो कि 332 हार्सपावर की शक्ति पैदा करेगी। कार फोर व्हील ड्राइव होगी। वहीं कार के जीडी वर्जन में 459 हार्सपावर की मोटर दी जा सकती है।यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो बैटरी ऑप्शन- स्टैंडर्ड रेंज (75.7kWh बैटरी) और एक्सटेंडेड रेंज (98.8kWh बैटरी) के साथ उपलब्ध होगी। फुल चार्ज पर इनकी रेंज 337 किलोमीटर से 482 किलोमीटर के बीच होगी। मस्टैंग माक-ई की शुरुआती कीमत 43,895 डॉलर यानी करीब 31.60 लाख रुपये है।

बायटन

चीनी स्टार्टअप बायटन जल्द अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगा। साल 2018 में कार का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया गया था। जिसमें फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी से कार के दरवाज़े खुलने का दावा किया गया था। कार की कीमत करीब ₹28.60 लाख रुपए हो सकती है। कार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर तक चलेगी। इसमें सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी, टच कंट्रोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी और वॉयस रिकॉग्निशन जैसे फीचर भी हैं। कार साल 2021 की दूसरी छमाही में अमेरिका में लॉन्च होगी। हालांकि चीन में इसकी बिक्री इस साल के आखिरी तक शुरू हो सकती है।