यूट्यूब / हैक हुआ Carry Minati का यूट्यूब चैनल CarryisLive

पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाती का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मिनाती के सेकेंड चैनल ‘CarryisLive’ पर बिटकॉइन डोनेशन से जुड़ा कंटेंट दिखाई दे रहा है. चैनल हैक होने के बाद मिनाती (असल नाम Ajey Nagar)ने यूट्यूब इंडिया को ट्वीट कर मदद मांगी. मिनाती के फैंस ने हैकिंग के लिए पूरी तरह से YouTube की सुरक्षा को जिम्मेदार ठहराया.

पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाती का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मिनाती के सेकेंड चैनल ‘CarryisLive’ पर बिटकॉइन डोनेशन से जुड़ा कंटेंट दिखाई दे रहा है. चैनल हैक होने के बाद मिनाती (असल नाम Ajey Nagar)ने यूट्यूब इंडिया को ट्वीट कर मदद मांगी.


मिनाती के फैंस ने हैकिंग के लिए पूरी तरह से YouTube की सुरक्षा को जिम्मेदार ठहराया.

इससे पहले हाल ही में कई राजनेताओं और बिज़नेस लीडर्स के ट्विटर अकाउंट भी हैक हुए थे, जिसमें बिटकॉइन स्कैम को प्रमोट किया जा रहा था. इसमें जिन लोगों के अकाउंट हैक हुए उसमें कई बड़े नाम जैसे एलन मैक, जेफ बेजोस और बराक ओबामा शामिल हैं