Vikrant Shekhawat : Jul 17, 2021, 03:48 PM
नई दिल्ली: स्टेट बैंक नई दिल्ली की शिकायत पर सीबीआई ने फेडर्स इलेक्ट्रिक और इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के खिलाफ एसबीआई और दूसरे बैंकों को लगभग 1029 करोड़ रुपए के नुकसान को लेकर एफआईआर दर्ज की है।आरोप है इस कंपनी के डायरेक्टर्स ने एसबीआई नई दिल्ली, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, स्टेंडर्ड चार्टड बैंक, कर्नाटक बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई को फंड्स, बैंक एकाउंट्स बुक में गड़बड़ी, एंट्रीज, वाउचर्स, फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स, गलत जानकारी डॉक्युमेंट्स के जरिए लगभग 1029 करोड़ रुपए का नुकसान किया है। ये आरोप फोरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट पर आधारित है।7 लोकेशन में छापेमारी जारीशुक्रवार को सीबीआई ने आरोपी के घर-दफ्तर समेत 7 लोकेशन जिसमें दिल्ली नोएडा, गुरुग्राम, बुलंदशहर में रेड्स की और तमाम दस्तावेज जब्त किए। मामले की तफ्तीश जारी है।