महाराष्ट्र / सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए अनिल देशमुख को भेजा समन

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख को समन भेजा है। बतौर रिपोर्ट्स, सीबीआई देशमुख से 14 अप्रैल को पूछताछ करेगी। गौरतलब है, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अनिल देशमुख पर पुलिस से वसूली कराने का आरोप लगाया था।

Vikrant Shekhawat : Apr 13, 2021, 10:08 AM
मुंबई: वसूली के आरोपों की वजह से कुर्सी गंवाने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है। सीबीआई 14 अप्रैल को अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद देशमुख को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी और हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू की है। 

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक वाली कार मिलने के मामले में एपीआई सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को खत लिखकर आरोप लगाया था कि वाझे को अनिल देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली का आदेश दिया था। हाल ही में वाझे ने भी एनआईए कोर्ट को लिखे खत में ये आरोप लगाए हैं।