
- भारत,
- 02-Oct-2021 08:55 AM IST
Mumbai Accident: मुंबई की सड़क पर लापरवाही के चलते लगातार लोगों की जान जा रही है. एक ऐसी ही घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ड्राइवर की लापरवाही की वजह से जहां एक बाइक चालक की मौत हो गई तो वहीं दूसरा बाइक सवार ज़ख़्मी है. हादसा मुंबई के लोवर परेल ब्रिज पर हुआ और यह पूरा वाक़या वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.वीडियो में साफ नजर आर हा है एक कार चालक अचानक से यू-टर्न ले रहा है, तभी एक बाइक चालक का संतुलन बिगड़ जाता है. कार के यू-टर्न मारने की वजह से और वह गिर जाता है और सामने की दिशा से आर ही बाइक से टकरा जाता है. इसकी वजह से दूसरा बाइक चालक भी गिर जाता है, जिसके बाद उन दोनों को नायर अस्पताल में ले जाया जाता है. वहां पर एक बाइक चालक भावेश की मौत हो जाती है और दूसरे का इलाज चल रहा है इस घटना के बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 , 337 ,304 (अ) के तहत मामला दर्ज कर कार ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश कर रही है.