Vikrant Shekhawat : Oct 10, 2021, 11:25 PM
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का निर्णायक दौर आज से शुरू हो चुका है. सीजन के प्लेऑफ (IPL Playoff) मुकाबलों की पहली टक्कर आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला गया .जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स शान से फाइनल में पहुंच गई है. आखिरी ओवर में कप्तान धोनी ने करन पर 3 चौके ठोककर टीम को जबरदस्त अंदाज में जीत दिलाई. दुबई इंटरनेशनल में हो रहे इस पहले क्वालिफायर में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 172 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया है. जवाब में चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर फाफ डुप्लेसी आउट हो गए. यहां से रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभालकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उथप्पा और गायकवाड़ ने अर्धशतक जमाए.खूब चला शॉ का जादूपृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 60 रन बनाए। फेज-2 में पृथ्वी का यह पहला और IPL 14 में चौथा अर्धशतक रहा। शॉ ने लगभग हर दिशा में शॉट्स लगाए। वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से CSK के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बना रहे थे तभी रवींद्र जडेजा ने उनको आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।अच्छी शुरुआत के बाद पहली विकेटपहले खेलते हुए दिल्ली की बढ़िया शुरुआत देखने को मिली। तीन ओवर में पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 32 रन जोड़े। यह जोड़ी रफ्तार पकड़ रही थी, तभी जोश हेजलवुड ने धवन (7) को आउट कर CSK को पहली सफलता दिलाई। हेजलवुड ने अपने अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर (1) को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया। इसके बाद अक्षर पटेल (10) की विकेट मोइन अली ने चटकाई।
- दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में पृथ्वी शॉ ने दीपक चाहर के खिलाफ चार चौके।
- पहले विकेट के लिए शॉ और धवन ने 36 रन छोड़े।
- पावरप्ले तक DC का स्कोर 51/2 था।
- जब पृथ्वी शॉ 42 पर बैटिंग कर रहे थे, तब धोनी ने उनका कैच ड्रॉप किया था।
- 5वें विकेट के लिए ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर ने 50 गेंदों पर 83 रन जोड़े।
- हेटमायर (37) रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर आउट हुए। फेज-2 में यह उनका सबसे बढ़िया स्कोर रहा।
- अंतिम पांच ओवर में दिल्ली ने एक विकेट खोकर 58 रन बनाए।