Vikrant Shekhawat : Apr 08, 2024, 07:10 PM
CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 22वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच चेपॉक मैदान पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मथीश पथिराना नहीं खेल रहे हैं। शार्दूल ठाकुर, मुस्तफिकुर रहमान और समीर रिजवी की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। कोलकाता ने पिछले मुकाबले की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।चेन्नई का यह 17वें सीजन में पांचवां मैच रहेगा। टीम को 4 में से 2 मैच में जीत मिली है। दूसरी ओर कोलकाता का यह चौथा मैच रहेगा। टीम इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं हारी।चेन्नई ने जीता टॉसचेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सीएसके के कप्तान गायकवाड़ ने बताया कि तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि मुस्तफिजुर रहमान वापस आ गए हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और समीर रिजवी की भी टीम में वापसी हुई है। दोनों टीमों की प्लेइंग 11चेन्नई सुपर किंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा। कोलकाता नाइट राइडर्सः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।