Cricket / 'मेरे पिता इस दिन के लिए जिंदा होते', टीम इंडिया में जगह मिलते ही भावुक हुआ ये खिलाड़ी

टीम इंडिया की जगह मिलने की खबर सुनकर चेतन सकारिया भावुक हो गए। चेतन सकारिया ने कहा कि 'काश! मेरे पापा ये दिन देखने के लिए जिंदा होते।' चेतन सकारिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा, 'काश मेरे पापा यह दिन देखने के लिए यहां होते। वह चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलूं। मुझे आज उनकी बहुत याद आती है। भगवान ने मुझे एक साल में काफी उतार-चढ़ाव दिखाए हैं। यह अब तक एक बहुत ही इमोशनल सफर रहा है।'

Cricket | तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने IPL 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर उन्हें अगले महीने श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे और टी-20 टीम में चुना गया है। पिछले महीने तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया था।

'काश मेरे पापा जिंदा होते'

टीम इंडिया की जगह मिलने की खबर सुनकर चेतन सकारिया भावुक हो गए। चेतन सकारिया ने कहा कि 'काश! मेरे पापा ये दिन देखने के लिए जिंदा होते।' चेतन सकारिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा, 'काश मेरे पापा यह दिन देखने के लिए यहां होते। वह चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलूं। मुझे आज उनकी बहुत याद आती है। भगवान ने मुझे एक साल में काफी उतार-चढ़ाव दिखाए हैं। यह अब तक एक बहुत ही इमोशनल सफर रहा है।'

सकारिया ने छोटे भाई को भी खो दिया

चेतन सकारिया ने कहा, 'मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया और एक महीने बाद मुझे एक बड़ा आईपीएल अनुबंध मिला। मैंने पिछले महीने अपने पिता को खो दिया था, और भगवान ने मुझे अब टीम इंडिया के लिए सेलेक्शन की खबर सुनाई है। मैं सात दिनों तक अस्पताल में था जब मेरे पिता अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। यह एक अपूरणीय शून्य है। यह मेरे दिवंगत पिता और मेरी मां के लिए है, जिन्होंने मुझे अपना क्रिकेट जारी रखने की अनुमति दी।'

IPL में किया कमाल 

बता दें कि चेतन सकारिया ने आईपीएल 2021 में 7 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, केएल राहुल, नीतीश राणा जैसे धुरंधरों को आउट करने का कमाल किया। चेतन सकारिया के लिए महेंद्र सिंह धोनी को आउट करना सबसे यादगार पल रहा।