कोरोना अलर्ट / चीन ने लगाया पाकिस्तान को 'बड़ा चूना', भेज दिए अंडरवियर से बने N95 मास्क

कई बार दोस्त भी दगा दे जाते हैं और यही हाल पाकिस्तान का हुआ है। पाकिस्तान और चीन की दोस्ती जग जाहिर है। इमरान खान मदद के लिए हमेशा अक्सर ही चीन के आगे हाथ फैलाते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्हें चीन ने बड़ा धोखा दे दिया। दरअसल कोरोना वायरस से बचने के लिए चीन ने पाकिस्तान को अच्छी क्वालिटी के N95 मास्क देने का वादा किया था,

News18 : Apr 06, 2020, 10:29 AM
इस्लामाबाद। कई बार दोस्त भी दगा दे जाते हैं और यही हाल पाकिस्तान (Pakistan) का हुआ है। पाकिस्तान और चीन (China) की दोस्ती जग जाहिर है। इमरान खान (Imran Khan) मदद के लिए हमेशा अक्सर ही चीन के आगे हाथ फैलाते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्हें चीन ने बड़ा धोखा दे दिया। दरअसल कोरोना वायरस से बचने के लिए चीन ने पाकिस्तान को अच्छी क्वालिटी के N95 मास्क देने का वादा किया था, लेकिन पाकिस्तान ने इसके बदले अंडरवियर वाले मास्क भेज दिए।

पाकिस्तान को लगा चूना!

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि चीन ने पाकिस्तान को बड़ा चूना लगाया दिया है और हाई क्वॉलिटी N95 मास्क की जगह अंडरगारमेंट के कपड़े से बने मास्क भेज दिए हैं। पाक मीडिया के मुताबिक, जब चीन से मेडिकल सप्लाई पाकिस्तान पहुंची तो मेडिकल स्टाफ उसे खोल कर दंग रह गए। इतना ही नहीं सिंध की सरकार ने बिना जांच किए ही अस्पतालों में ये मास्क भी भेज दिए।

पाक का उड़ा मज़ाक!

अंडरगारमेंट से बने मास्क को लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक उड़ाया जा रहा है। इससे पहले यूरोप के कई देशों ने भी चीन से भेजे गए मास्क और किट खराब क्वालिटी होने की शिकायक की थी।

कोरोना की मार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरिजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां 31156 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जबकि अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले पंजाब प्रांत में इसका आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है। 800 से ज्यादा मरीज सिंध प्रांत में हैं।