Dainik Bhaskar : May 23, 2019, 10:55 AM
चूरू। लोकसभा की मतगणना राजकीय लोहिया कॉलेज में गुरुवार सुबह 8 बजे से होगी। कुल आठ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती अलग-अलग कमरों में होगी। प्रत्येक विधानसभा में मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं। सबसे पहले चूरू विधानसभा का रिजल्ट आने की संभावना है। चूरू में मतगणना के 17 राउंड होंगे, जबकि सबसे आखिर में सरदारशहर विधानसभा का नतीजा आएगा, यहां गणना के 21 राउंड होंगे। इस बार भी आर अक्षर वाला ही हमारा सांसद होगा। पिछले 12 में से 5 इसी अक्षर के सांसद चुने गए हैँ। इन दो चेहरों में से एक होगा हमारा नया सांसद, शाम तक आएगा परिणाम
मतगणना स्थल पर मोबाइल-माचिस सहित आपत्तिजनक वस्तुओं पर बैन : मतगणना केन्द्र में कोई भी व्यक्ति माचिस, लाईटर, मोबाइल, पेचर कैमरा, वीडियो, वायरलैस सैट, विद्युत उपकरण, ज्वलनशील पदार्थ, हथियार एवं अन्य आपत्तिजनक वस्तु साथ नहीं ले जा सकेंगे।
प्रत्याशी और अभिकर्ता मुख्य द्वार, कार्मिक नई सड़क के गेट से करेंगे प्रवेश : मतगणना केंद्र राजकीय लोहिया कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रत्याशी एवं अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे तथा नई सड़क की तरफ मतगणना केंद्र के अस्थाई गेट से मतगणनाकर्मी प्रवेश करेंगे।
एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल के बाहर-अंदर 543 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात होंगे। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं। बिना प्रवेश पास के किसी का मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं होगा। कानून व्यवस्था के लिए तीन एएसपी, 5 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर, 22 सब इंस्पेक्टर, 20 एएसआई, 47 हैड कांस्टेबल, 343 कांस्टेबल व 49 महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।
मतगणना पर्यवेक्षकों रेणु तिवाड़ी, रेणु पंत, दशरथी सत्पथी, जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक एवं अभ्यर्थियों-निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतगणना कार्मिकाेंें का रेंडमाइजेशन किया गया। पर्यवेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का जायजा लिया।
रफीक मंडेलिया
राहुल कस्वा
13 लाख 19 हजार 921 मतों की होगी गणना कुल मतदाता 2019104
वोट डाले गए 1319921
फीसदी मतदान 65.65 प्रतिशत
डाक मत पत्र 14728
बुधवार शाम तक आए डाक मतपत्र-10 हजार से अधिक
यूं रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था। राजगढ़-झुंझुनूं से आने-जाने वाले वाहन बाइपास निकलेंगे
मतगणना के दौरान जिला मुख्यालय पर विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात प्रभारी शिवभगवान ने बताया कि धर्मस्तूप चौकी से लाल घंटाघर तक का क्षेत्र नो पार्किंग जोन रहेगा, इन दोनों स्थानों पर बेरिकेड्स लगाकर यातायात बंद रखा जाएगा। धर्मस्तूप चौकी से नई सड़क तक छोटे वाहनों का आवागमन चालू रहेगा। धर्मस्तूप (लाल घंटाघर) से गढ़ चौराहा, सफेद घंटाघर, सुभाष चौक, नई सड़क, रेलवे स्टेशन एवं कलेक्ट्रेट सर्किल तक छोटे वाहनों का आवागमन चालू रहेगा। राजगढ़ से आने वाले बड़े वाहनों को बाइपास निकाला जाएगा। राजगढ़ व झुंझुनूं की ओर से आने वाली बसें रामसरा, अग्रसेन नगर फाटक होते हुए रोडवेज बस डिपो तक जा सकेंगी। पुराने बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसें कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकेंगी। मतगणना में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।
सबसे ज्यादा राउंड सरदारशहर के और सबसे कम चूरू क्षेत्र के होंगे
विधानसभा कमरा राउंड बूथ
नोहर 122 19 257
भादरा 006 18 249
सादुलपुर 016 18 252
तारानगर 029 20 269
चूरू 033 17 237
सुजानगढ़ 039 20 267
रतनगढ़ 115 18 246
सरदारशहर 124 21 291
पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस मतों की गणना कमरा नं. 55 में 18 टेबलों पर होगी।
मतगणना स्थल पर मोबाइल-माचिस सहित आपत्तिजनक वस्तुओं पर बैन : मतगणना केन्द्र में कोई भी व्यक्ति माचिस, लाईटर, मोबाइल, पेचर कैमरा, वीडियो, वायरलैस सैट, विद्युत उपकरण, ज्वलनशील पदार्थ, हथियार एवं अन्य आपत्तिजनक वस्तु साथ नहीं ले जा सकेंगे।
प्रत्याशी और अभिकर्ता मुख्य द्वार, कार्मिक नई सड़क के गेट से करेंगे प्रवेश : मतगणना केंद्र राजकीय लोहिया कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रत्याशी एवं अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे तथा नई सड़क की तरफ मतगणना केंद्र के अस्थाई गेट से मतगणनाकर्मी प्रवेश करेंगे।
एसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल के बाहर-अंदर 543 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात होंगे। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं। बिना प्रवेश पास के किसी का मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं होगा। कानून व्यवस्था के लिए तीन एएसपी, 5 डीएसपी, 12 इंस्पेक्टर, 22 सब इंस्पेक्टर, 20 एएसआई, 47 हैड कांस्टेबल, 343 कांस्टेबल व 49 महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।
मतगणना पर्यवेक्षकों रेणु तिवाड़ी, रेणु पंत, दशरथी सत्पथी, जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक एवं अभ्यर्थियों-निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतगणना कार्मिकाेंें का रेंडमाइजेशन किया गया। पर्यवेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का जायजा लिया।
रफीक मंडेलिया
राहुल कस्वा
13 लाख 19 हजार 921 मतों की होगी गणना कुल मतदाता 2019104
वोट डाले गए 1319921
फीसदी मतदान 65.65 प्रतिशत
डाक मत पत्र 14728
बुधवार शाम तक आए डाक मतपत्र-10 हजार से अधिक
यूं रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था। राजगढ़-झुंझुनूं से आने-जाने वाले वाहन बाइपास निकलेंगे
मतगणना के दौरान जिला मुख्यालय पर विशेष व्यवस्था की गई है। यातायात प्रभारी शिवभगवान ने बताया कि धर्मस्तूप चौकी से लाल घंटाघर तक का क्षेत्र नो पार्किंग जोन रहेगा, इन दोनों स्थानों पर बेरिकेड्स लगाकर यातायात बंद रखा जाएगा। धर्मस्तूप चौकी से नई सड़क तक छोटे वाहनों का आवागमन चालू रहेगा। धर्मस्तूप (लाल घंटाघर) से गढ़ चौराहा, सफेद घंटाघर, सुभाष चौक, नई सड़क, रेलवे स्टेशन एवं कलेक्ट्रेट सर्किल तक छोटे वाहनों का आवागमन चालू रहेगा। राजगढ़ से आने वाले बड़े वाहनों को बाइपास निकाला जाएगा। राजगढ़ व झुंझुनूं की ओर से आने वाली बसें रामसरा, अग्रसेन नगर फाटक होते हुए रोडवेज बस डिपो तक जा सकेंगी। पुराने बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसें कलेक्ट्रेट सर्किल होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकेंगी। मतगणना में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।
सबसे ज्यादा राउंड सरदारशहर के और सबसे कम चूरू क्षेत्र के होंगे
विधानसभा कमरा राउंड बूथ
नोहर 122 19 257
भादरा 006 18 249
सादुलपुर 016 18 252
तारानगर 029 20 269
चूरू 033 17 237
सुजानगढ़ 039 20 267
रतनगढ़ 115 18 246
सरदारशहर 124 21 291
पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस मतों की गणना कमरा नं. 55 में 18 टेबलों पर होगी।