INDIA CORONAVIRUS UPDATES / एक दिन में 30 हजार बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2.85 लाख नए केस

कोरोना वायरस के मामले में एक बार फिर से उछाल दर्ज हुआ है. बीते 24 घंटों में देश में 2,85,914 नए मामले दर्ज होने के साथ 665 मरीजों की मौत हुई है. चौंकाने वाली बात ये है कि मंगलवार की तुलना में करीब 30 हजार नए केस मिले. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 केस सामने आए थे.

Vikrant Shekhawat : Jan 26, 2022, 10:56 AM
Corona virus in India: कोरोना वायरस के मामले में एक बार फिर से उछाल दर्ज हुआ है. बीते 24 घंटों में देश में 2,85,914 नए मामले दर्ज होने के साथ 665 मरीजों की मौत हुई है. चौंकाने वाली बात ये है कि मंगलवार की तुलना में करीब 30 हजार नए केस मिले. इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 केस सामने आए थे.  

2,99,073 मरीज पिछले 24 घंटों में हुए ठीक 

इसके साथ ही 2,99,073 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. नए आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या 22,23,018 पहुंच गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 16.16 प्रतिशत है, वीकली पॉजिटिविटी रेट 17.33 प्रतिशत दर्ज हुआ. बता दें कि इस वक्त देश में लगातार कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के चलते देश में प्रतिबंध भी लगाए हुए हैं ताकी इसका प्रसारण रोका जा सके. अब तो ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट ने भी चिंता बढ़ा दी है.  

अबतक इतना हुआ वैक्सीनेशन

इसके साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. ताकी इस जानलेवा वायरस से लड़ा जा सका है. इस वक्त देश में बूस्टर डोज दिया जा रहा है. साथ ही बच्चों को भी कोरोेना का टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा इस वक्त 1,63,58,44,536 पहुंच गया है.

दिल्ली और महाराष्ट्र में क्या है स्थिति

वहीं राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 6028 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं 31 लोगों की जान गई है. संक्रमण दर भी 10.55 प्रतिशत तक पहुंच गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कम होते मामलों को देखते हुए राजधानी में लगी कोरोना पाबंदियों को हटाने की भी बात कही है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 33,914 नए मामले दर्ज हुए हैं और 30,500 मरीज ठीक हुए.