फुटबॉल / रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपनी वापसी पर 2 गोल दागे, न्यूकैसल की 4-1 से हार

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपनी वापसी पर 2 गोल दागे जिसकी बदौलत मैनचेस्टर ने प्रीमियर लीग में न्यूकैसल यूनाइटेड को 4-1 से हरा दिया। फरवरी, 2013 में रेयान गिग्स (39 साल 86 दिन) के बाद 36 साल 218 दिन के रोनाल्डो प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से गोल दागने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए हैं।

Vikrant Shekhawat : Sep 12, 2021, 11:40 AM
स्पोर्ट्स डेस्क: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से अपनी दूसरी पारी का शानदार आगाज किया है। रोनाल्डो के दो गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शनिवार को न्यूकैसल को 4-1 से हराया। रोनाल्डो ने पहला गोल 45+2वें मिनट में जबकि दूसरा गोल 62वें मिनट में किया। बता दें कि मैच में रोनाल्डो ने 45+2वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसी के साथ पहला हाफ मैनचेस्टर यूनाइटेड के नाम रहा है।

वहीं, दूसरे हाफ में न्यूकैसल की तरफ से जैवियर ने 56वें मिनट में गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद रोनाल्डो 62वें मिनट में ओक और गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। वहीं, खेल के 80वें मिनट में ब्रुनो फर्नांडिस ने मैनचेस्टर के लिए एक और गोलकर टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी। इसके बाद 90+2वें मिनट में जेसी लिंगार्ड ने एक और गोल दागा। इसी के साथ मैनचेस्टर की टीम यह मुकाबला 4-1 से अपने नामकर ली।

रोनाल्डो की 12 साल बाद घर वापसी

गौरतलब है कि रोनाल्डो की 12 साल बाद पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी हुई है। क्लब ने रोनाल्डो के साथ दो साल का करार किया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो को दो साल के लिए 25 मिलियन यूरो (दो अरब 16 करोड़) में साइन किया है। बता दें कि वह 2003 से लेकर 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने आठ प्रमुख ट्रॉफियां जीतीं। उन्होंने 2003 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ अपने पेशेवर फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी। मैड्रिड से पहले रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग का ही हिस्सा थे। मैनचेस्टर यूनाइटेड से पहले रोनाल्डो जुवेंटस टीम का हिस्सा थे। रोनाल्डो ने जुवेंटस के लिए केवल तीन साल खेले। वह साल 2018 में जुवेंटस के साथ जुड़े थे। क्लब ने 100 मिलियन यूरो (आठ अरब 66 करोड़) में खरीदा था।