Vikrant Shekhawat : Jul 04, 2023, 10:38 PM
India vs Kuwait: भारत ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप (SAFF) के फाइनल मुकाबले में कुवैत को पेनल्टी में 4-5 से हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम की। मंगलवार शाम बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। एक्सट्रा टाइम के 30 मिनट में भी कोई गोल नहीं आया। इसके बाद पेनल्टी से विनर डाइड हुआ। भारत ने नौवीं बार चैंपियनशिप अपने नाम की। भारत के लिए लालिंन जुवाला चांग्ते ने गोल दागा।पेनल्टी का रोमांच
- भारत के सुनील छेत्री ने गोल स्कोर किया। भारत 1 -0 कुवैत
- कुवैत के अब्दुल्ला का शॉट भारत के सांधु ने सेव किया भारत 1 -0 कुवैत
- भारत के संदेश झिंगन ने स्कोर किया, भारत 2 -0 कुवैत
- कुवैत के फवाज ने पेनल्टी स्कोर की। भारत 2 -1 कुवैत
- भारत के चांगते ने टॉप कार्नर पर बॉल मारी और स्कोर किया। भारत 3 -1 कुवैत
- कुवैत के अल दाफेरी ने लेफ्ट में स्कोर किया। भारत 3 -2 कुवैत
- भारत के उदांता सिंह ने बॉल मिस कर दी। बॉल गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई। भारत 3 -2 कुवैत
- कुवैत के अब्दुल अजीज ने बॉल को टॉप में मारा और स्कोर किया। भारत 3 - 3 कुवैत
- भारत के सुभाशीष बोस ने टॉप कार्नर पर मार कर बढ़त ली। भारत 4 -3 कुवैत
- कुवैत के अल खल्दी ने बॉटम लेफ्ट कार्नर में पेनल्टी स्कोर की। भारत 4 -4 कुवैत
- भारत के महेश सिंह ने राइट टॉप कार्नर पर स्कोर किया। भारत 5 -4 कुवैत
- कुवैत के अल इब्राहिम गुरप्रीत सिंह सांधु ने सेव किया और भारत जीत गया। भारत 5 -4 कुवैत