- भारत,
- 21-Dec-2023 03:05 PM IST
- (, अपडेटेड 21-Dec-2023 03:06 PM IST)
Parliament Session: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद में घुसपैठ के चारों आरोपियों की हिरासत की अवधि 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है। चारों आरोपियों नीलम, मनोरंजन, सागर, अमोल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था।जांच में अहम सबूत मिले-दिल्ली पुलिसदिल्ली पुलिस ने अदालत से चारों आरोपियों की 15 दिन की रिमांड की मांग की और कहा कि हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं । नीलम, मनोरंजन, सागर, अमोल को कई जगहों पर जांच के लिए लेकर जाना है। असल मकसद अभी पता करना है। हमें कुछ सबूत मिलै हैं। सोशल मीडिया एकाउंट्स को स्पेशलाइज्ड लोगों द्वारा चैक कराना है। जो सबूत मिले हैं उन्हें क्रॉस वैरिफाई करना है। अभी पूरी साजिश का पता करना है-दिल्ली पुलिसदिल्ली पुलिस ने अपनी दलीलों में कहा कि अभी पूरी साजिश का पता करना है, रूट का पता करना है, और कौन लोग हैं उनका पता करना है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि पिछले सात दिनों की जांच में अहम सबूत मिले हैं। जांच की बातें ओपन कोर्ट में नहीं बता सकते हैं, मामला बहुत संवेदनशील है।