Vikrant Shekhawat : Apr 07, 2021, 10:48 AM
IPL 2021 | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को एक और बड़ा झटका लगा है। डैनियल सैम्स आज कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सैम्स को फिलहाल कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है और पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच ही खेला जाना है।आरसीबी ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि डैनियल सैम्स चेन्नई में जब 3 अप्रैल को टीम होटल पहुंचे थे, तब उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।आरसीबी के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि सैम्स अब शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेंगे। डैनियल सैम्स ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जबकि इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीन आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इस साल उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद आरसीबी ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा।