दिल्ली / दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने नागरिकों से डेंगू विरोधी अभियान में भाग लेने का किया आग्रह

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार' अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, "हर रविवार, सुबह 10 बजे, हम सभी 10 मिनट अपने घरों और आसपास जमा साफ पानी को निकालें, बदलें या तेल की एक छोटी परत के साथ उसे कवर करें।"

Vikrant Shekhawat : Oct 17, 2021, 03:47 PM
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को डेंगू विरोधी महा अभियान '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' को याद दिलाया है। उन्होंने विश्वास जाहिर किया है कि रविवार को दिल्लीवासी एक साथ मिलकर सुबह 10 बजे 10 मिनट मच्छरों के खात्मे के लिए काम करेंगे।

सीएम केजरीवाल ने शनिवार को कहा है कि दिल्ली वाले रविवार की सुबह 10 बजे अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की जांच कर उसे बदलेंगे और कॉल कर अपने परिचितों को भी इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेंगे। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी दिल्ली वासियों से सरकार की तरफ से चलाए जा रहे डेंगू विरोधी अभियान के तहत जारी नियमों व निर्देशों का पालन करने की अपील की है। 

दिल्ली सरकार ने इस बार इस अभियान की थीम टैग लाइन ‘दिल्ली वालों का एक ही राग, डेंगू चल भाग’ दी है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में रह रहे सभी लोगों से बढ़-चढ़ कर इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है।