कोरोना वायरस / दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में रिज़र्व कोविड-19 बेड्स की सूची जारी की

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने सोमवार को 11 अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमितों और संदिग्ध मामलों के लिए रिज़र्व बेड्स की संख्या की सूची जारी की। साथ ही कम-से-कम 100 बेड्स वाले 54 निजी अस्पतालों को आईसीयू और वॉर्ड बेड्स का 30% कोविड-19 मरीज़ों के लिए रिज़र्व रखने का आदेश दिया गया है।

Vikrant Shekhawat : Apr 06, 2021, 06:22 AM
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाए गए हैं। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने इन अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों को आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

आदेश के मुताबिक, 11 सरकारी अस्पतालों में 1540 सामान्य कोविड बेड और 354 वेंटिलेटर बेड बढ़ाए जाने हैं। इन अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड की मौजूदा कुल संख्या 276 है, जिसे अब बढ़ाकर 630 कर दिया गया है। वहीं,  सामान्य कोविड बेड्स की कुल संख्या 1370 है जिसे बढ़ाकर 2910 कर दिया गया है।

इन 11 अस्पतालों में से 6  ऐसे भी हैं ,जिन्हें  फरवरी 2021 को नॉन-कोविड घोषित कर दिया गया था, यानी सुधरते हालतों के मद्देनजर कोरोना मरीजों का इलाज यहां बन्द कर दिया गया था। हालांकि एक बार फिर संक्रमण के रफ़्तार पकड़ते ही अब इन अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिये बेड आरक्षित कर दिए गए हैं।

इन अस्पतालों में बढ़े हैं बेड

लोकनायक, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिट, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल , बुराड़ी अस्पताल, अंबेडकर नगर अस्पताल, जीटीबी, दीन दयाल उपाध्याय, दीप चंद बंधु, संजय गांधी मेमोरियल, आचार्य श्री भिक्षु और एसआरसी अस्पताल। वहीं राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के साढ़े तीन हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटों में 3548 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है, जबकि 15 मरीजों की मौत हो गई। मौत का आंकड़ा भी पिछले कई दिनों से 10 से ज्यादा आ रहा है।  

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को 2936 रोगियों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या अब 6,79,962 हो गई है। इनमें से 6,54,277 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 11,096 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से मृत्युदर 1.63 फीसदी है और कुल संक्रमण दर 4.54 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 14,589 हो गई है। इनमें से 2975 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। कोविड केयर केंद्रों में 34 और होम आईसोलेशन में 7983 रोगियों का इलाज किया जा रहा है।

विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 64,003 लोगों की जांच की गई। आरटीपीसीआर तरीके से 43,960 और रैपिड एंटीजन से प्रणाली से 20043 टेस्ट हुए। अब तक 1 करोड़ 49 लाख 71 हजार सात सौ 59 सैंपल की जांच हो चुकी है।