कोरोना वायरस / दिल्ली में 381 नए कोविड-19 के मामले और 34 मौतें दर्ज की गईं; पॉजिटिविटी रेट 0.5%

दिल्ली ने शनिवार को दर्ज किए गए 414 मामलों की तुलना में रविवार को 400 (381) कोविड​​-19 के मामले दर्ज किए गए। रविवार को दिल्ली में दैनिक कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 0.50% हो गई, जबकि पिछले 24 घंटों में 1,189 कोविड-19 से रिकवरी दर्ज की गई। शनिवार को दर्ज की गई 60 मौतों की तुलना में शहर में रविवार को 34 कोविड-19 संबंधित मौते हुई।

Vikrant Shekhawat : Jun 06, 2021, 04:36 PM
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. आज दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.50 फीसदी रह गई. पिछले 24 घंटों के दौरान 381 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इतने ही वक्त में 34 लोगों की वायरस के चलते मौत हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज दिल्ली में 5,889 कोरोना के एक्टिव केस बचे हैं, यानी इतने मरीज़ों का फिलहाल इलाज चल रहा है. शनिवार को दिल्ली में 6,731 एक्टिव केस थे. पिछले 24 घंटे में 1189 मरीज़ों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या अब 13,98,764 हो गई है.

इन नए मामलों के बाद अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,29,244 हो गया है और वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 24,591 तक पहुंच गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 76,857 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है.

आपको बता दें कि ये लगातार सातवां दिन है, जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है. अप्रैल के महीने में दिल्ली में संक्रमण की दर 36 प्रतिशत पर पहुंच गई थी. 20 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 28 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे. 

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 487 मामले आए थे और 45 लोगों की मौत हुई थी. यह पहली बार था, जब 11 अप्रैल के बाद से रोज होने वाली मौत की संख्या 50 से कम रही. गुरुवार को संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत दर्ज की गई थी. आपको बता दें कि दिल्ली में 16 मार्च को संक्रमण के 425 और 17 मार्च को 536 मामले आए थे.