Vikrant Shekhawat : Jun 07, 2021, 08:21 PM
Coronavirus India | राजधानी दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थम गया है। आज यहां संक्रमितों की संख्या घटकर 250 से नीचे आ गई, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी आधा फीसदी पर आ गया है। दिल्ली में अब 5,208 एक्टिव केस हैं और होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या भी घटकर 2000 से कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 231 नए मरीज मिले हैं, वहीं 36 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत पर आ गई है, जो रविवार को 0.50 थी।बुलेटिन के अनुसार, आज 87 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,29,475 हो गई है और 1,932 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 5,208 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 13,99,640 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 24,627 पर पहुंच गया है।दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 63,610 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 50,139 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 13,471 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 198219315 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 10,43,259 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 11,420 पर आ गई है।