IPL 2021 / दिल्ली की रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत, चेन्नई को पछाड़ बनी नंबर 1

IPL में सोमवार को टेबल टॉपर्स चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम ओवर 3 विकेट से मैच जीतकर अपने नाम किया। दिल्ली के सामने 137 रनों का टारगेट था जिसे टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

Vikrant Shekhawat : Oct 04, 2021, 11:10 PM
IPL में सोमवार को टेबल टॉपर्स चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जहां दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम ओवर 3 विकेट से मैच जीतकर अपने नाम किया। दिल्ली के सामने 137 रनों का टारगेट था जिसे टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

बर्थ-डे पर फ्लॉप हुए पंत

ऋषभ पंत (15) अपने बर्थ-डे पर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उनका विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में आया। आउट होने से पहले 12 गेंदों में पंत को तीन जीवनदान मिले थे। पहला जीवनदान उनको पावरप्ले की आखिरी गेंद पर मिला था, जब CSK ने उनके खिलाफ LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने पंत को नोट-आउट दिया। इसके बाद धोनी ने DRS लिया और वह भी ऋषभ के पक्ष में गया। अगली ही गेंद पर उनके खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई और पंत फिर बच गए। तीसरा जीवनदान DC के कप्तान को 9वें ओवर में मिला जब पंत के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की गई और वह फिर नोट-आउट निकले।

फिर चला लॉर्ड शार्दूल का सिक्का

शार्दूल ठाकुर ने दिल्ली की पारी के 15वें ओवर में पहली और आखिरी गेंद पर आर अश्विन (2) और शिखर धवन (39) को आउट कर चेन्नई की मुकाबले में जबरदस्त वापसी कराई।

अच्छी शुरुआत के बाद आउट हुए शॉ

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े। तीन चौके लगा चुके शॉ बढ़िया लय में नजर आ रहे थे, लेकिन तभी दीपक चाहर ने उनको आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। CSK को दूसरी सफलता जोश हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर (2) को आउट कर दिलाई।

  • IPL में दीपक चाहर ने छठी बार पृथ्वी शॉ को आउट किया।
  • IPL डेब्यू कर रहे रिपल पटेल (18) रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए।
  • इस सीजन धवन अभी तक 501 रन बना चुके हैं। IPL में यह पांचवां मौका है जब एक सत्र में धवन ने 500+ रन बनाए हो।
धोनी ने दिखाई खेल भावना

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने 27 गेंदों पर 18 रन बनाए और आवेश खान की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत को अपनी कैच दे बैठे। हैरानी वाली बात ये रही कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपील कर रही थी और इससे पहले अंपायर अपना फैसला सुनाते धोनी पहले ही पवेलियन की ओर लौट गए। CSK ने पहले खेलते हुए 136/5 का स्कोर बनाया।

मिले मौका का फायदा नहीं उठा सके ऋतुराज

मैच की दूसरी ही गेंद पर एनरिक नोर्त्या ने ऋतुराज गायकवाड़ को LBW आउट किया, लेकिन गायकवाड़ ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए DRS लिया। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद विकेट को छोड़ती हुई लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। जिसके बाद ऋतुराज को 0 पर बड़ा जीवनदान मिला। हालांकि वह इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और नोर्त्या की ही गेंद पर (13) के स्कोर पर आर अश्विन को अपनी कैच थमा बैठे।

  • दिल्ली को पहली सफलता अक्षर पटेल ने फाफ डु प्लेसिस (10) को आउट कर दिलाई।
  • अक्षर पटेल ने इसके बाद मोइन अली (5) को भी आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
  • CSK के लिए पहला मैच खेल रहे रॉबिन उथप्पा (19) भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अश्विन ने उनको कॉट एंड बॉल कर आउट किया।
  • धोनी-रायडू ने 5वें विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
  • अंबाती रायडू ने 43 गेंदों नाबाद 55 रन बनाए। IPL में यह उनकी 21वीं फिफ्टी रही।
CSK ने 3 और दिल्ली ने किया 1 बदलाव

CSK ने दो बदलाव करते हुए सुरेश रैना की जगह रॉबिन उथप्पा, सैम करन के स्थान पर ड्वेन ब्रावो और केएम आसिफ की जगह दीपक चाहर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। वहीं, DC ने स्टीव स्मिथ की जगह रिपल पटेल को मौका दिया।

नजरें टॉप-2 पर

इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम का टॉप-2 में फिनिश करना पक्का हो जाएगा। लीग मैचों के बाद जो टीमें टॉप-2 में आती हैं उनके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होते हैं।

चेन्नई को लगातार 3 बार हरा चुकी है दिल्ली की टीम

IPL में ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा दिल्ली पर भारी रहा है, लेकिन पिछले तीन मुकाबलों में दिल्ली ने लगातार तीन बार चेन्नई को हराया है। इसमें 2021 सीजन के पहले फेज में मिली जीत भी शामिल है। हालांकि उस मुकाबले के बाद चेन्नई ने बेहतरीन लय दिखाई है। राजस्थान के खिलाफ मैच में हार से पहले चेन्नई ने UAE में फेज-2 में लगातार 4 मैचों में जीत हासिल की थी।

रैना की हुए प्लेइंग इलेवन से छु्टटी

आज के मैच में पूरी तरह से फिट न होने के चलते सुरेश रैना को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। वैसे अगर देखा जाए तो मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक उनका प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक देखने को मिला है। चेन्नई के ज्यादातर खिलाड़ी शानदार लय में हैं, लेकिन रैना को संघर्ष करते देखा जा सकता हैं।

धवन हो सकते हैं चेन्नई के लिए चुनौती

शिखर धवन दिल्ली की सफलता के पीछे अहम किरदार साबित हुए हैं। चेन्नई के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी और भी शानदार हो जाती है। चेन्नई के खिलाफ पिछली दो भिड़ंत में धवन मैन ऑफ द मैच रहे थे।

दोनों टीमें-

CSK- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

DC- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), रिपल पटेल, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नोर्त्या