Coronavirus / डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला- अमेरिका में सभी विदेशियों के प्रवेश पर लगाई रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका में में किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि एक अदृश्य दुश्मन से निपटने के लिए, ओपने महान अमेरिकी देशवासियों की नौकरियों की रक्षा के लिए, मैंने एक एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है जिसके मुताबिक फिलहाल किसी भी अन्य देश के नागरिक के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

News18 : Apr 21, 2020, 08:50 AM
वाशिंगटन। अमेरिकी (US) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका में में किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी है। ट्रंप ने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि एक अदृश्य दुश्मन (Coronavirus) से निपटने के लिए, ओपने महान अमेरिकी देशवासियों की नौकरियों की रक्षा के लिए, मैंने एक एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है जिसके मुताबिक फिलहाल किसी भी अन्य देश के नागरिक के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।