Vikrant Shekhawat : Jan 23, 2021, 10:41 AM
इटली की टू-व्हीलर कंपनी डुकाटी ने स्क्रैंबलर (Ducati Scrambler) रेंज के तीन मॉडल्स बीएस6 अवतार में भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने BS6 डुकाटी स्क्रैंबलर आइकॉन डार्क की कीमत 7.99 लाख रुपये, BS6 डुकाटी स्क्रैंबलर आइकॉन की कीमत 8.49 लाख रुपये और BS6 डुकाटी स्क्रैंबलर 1100 डार्क प्रो की कीमत 10.99 लाख रुपये (सभी कीमत एक्सशोरूम, इंडिया) रखी है। तीनों ही मॉडल्स की बुकिंग पहले से चल रही है, और इनकी डिलिवरी 28 जनवरी से शुरू होगी।
बाइक में क्या हुआ है बदलाव
नए मॉडल्स में कंपनी ने बीएस 6 इंजन के अलावा नई पेंट स्कीम और कुछ फीचर्स भी जोड़े हैं। फीचर्स की बात करें तो Scrambler Icon में बिलकुल नए DRL (डेटाइम रनिंग लाइट) हेडलाइट, एलुमिनियम साइड पैनल के साथ स्टील टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और काफी हल्का हाइड्रोलिक क्लच कंट्रोल दिया गया है। अब यह नए 'डुकाटी रेड' पेंट स्कीम में भी उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक फ्रेम और ब्लैक सीट मिलती हैं।
Icon Dark सबसे सस्ता मॉडल
इसी प्रकार Scrambler Icon Dark में भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। यह इन तीनों में सबसे सस्ता मॉडल है, जिसमें नया 'मैट ब्लैक' कलर स्कीम मिलता है। इसमें ब्लैक कलर का फ्रेम और ग्रे कलर के रिम्स मिलते हैं। बता दें कि आइकॉन और आइकॉन डार्क, दोनों ही मॉडल्स में 803 सीसी का L-ट्विन, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 71 bhp की पावर और 66.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इनमें ऑप्शनल डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम भी दिया गया है, जिसके जरिए आप म्यूजिक सुनने और फोन रिसीव करने जैसे कई काम कर पाएंगे।
सबसे आखिरी में बात Scrambler 1100 Dark Pro के बारे में। यह अब नए डार्क स्टेल्थ कलर में आती है, जिसमें स्टील फ्रेम और एलुमिनियम सब फ्रेम पूरी तरह ब्लैक रहता है। इंजन की बात करें तो इसमें 1079 सीसी का L-ट्विन, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 85 bhp की पावर और 88 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स- एक्टिव, सिटी और जर्नी मिलते हैं। इसके अलावा ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि यह डुकाटी की सबसे सस्ती 1100 सीसी स्क्रैंबलर बाइक है।
बाइक में क्या हुआ है बदलाव
नए मॉडल्स में कंपनी ने बीएस 6 इंजन के अलावा नई पेंट स्कीम और कुछ फीचर्स भी जोड़े हैं। फीचर्स की बात करें तो Scrambler Icon में बिलकुल नए DRL (डेटाइम रनिंग लाइट) हेडलाइट, एलुमिनियम साइड पैनल के साथ स्टील टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और काफी हल्का हाइड्रोलिक क्लच कंट्रोल दिया गया है। अब यह नए 'डुकाटी रेड' पेंट स्कीम में भी उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक फ्रेम और ब्लैक सीट मिलती हैं।
Icon Dark सबसे सस्ता मॉडल
इसी प्रकार Scrambler Icon Dark में भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। यह इन तीनों में सबसे सस्ता मॉडल है, जिसमें नया 'मैट ब्लैक' कलर स्कीम मिलता है। इसमें ब्लैक कलर का फ्रेम और ग्रे कलर के रिम्स मिलते हैं। बता दें कि आइकॉन और आइकॉन डार्क, दोनों ही मॉडल्स में 803 सीसी का L-ट्विन, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 71 bhp की पावर और 66.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इनमें ऑप्शनल डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम भी दिया गया है, जिसके जरिए आप म्यूजिक सुनने और फोन रिसीव करने जैसे कई काम कर पाएंगे।
सबसे आखिरी में बात Scrambler 1100 Dark Pro के बारे में। यह अब नए डार्क स्टेल्थ कलर में आती है, जिसमें स्टील फ्रेम और एलुमिनियम सब फ्रेम पूरी तरह ब्लैक रहता है। इंजन की बात करें तो इसमें 1079 सीसी का L-ट्विन, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 85 bhp की पावर और 88 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स- एक्टिव, सिटी और जर्नी मिलते हैं। इसके अलावा ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और LED लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि यह डुकाटी की सबसे सस्ती 1100 सीसी स्क्रैंबलर बाइक है।