क्रिकेट / वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टी20 विश्व कप मैच में घुटने पर बैठेंगे इंग्लिश खिलाड़ी: मॉर्गन

इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन ने कहा है कि टी20 विश्व कप-2021 के सुपर 12 चरण में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने पहले मैच में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन के समर्थन और नस्लीय भेदभाव के खिलाफ इंग्लिश खिलाड़ी घुटने पर बैठेंगे। मॉर्गन ने कहा, "हमने सुना है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी घुटने पर बैठेंगे...हमारी टीम उनका साथ देगी।"

क्रिकेट: इंग्लैंड (England) की टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले मुकाबले में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ घुटने पर बैठेगी. टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ ही खेलना है और वह एक बार फिर कैरिबायई टीम के साथ मिलकर दुनियभर में हो रहे नस्लीय भेदभाव के खिलाफ विरोध जताएगी. इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने इस बात की जानकारी दी.

इंग्लैंड की टीम के कप्तान पहले ऑयन मॉर्गन ने  शनिवार को होने वाले इस मुकाबले से पहले कहा, ‘हमने सुना है कि वेस्टइंडीज की टीम मुकाबले के दौरान घुटने पर बैठकर नस्लीय भेदभाव के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करेगी. हमारी टीम भी इस मौके पर उनके साथ होगी और हम भी घुटने पर बैठकर उनका समर्थन करेंगे.’ मॉर्गन ने इस दौरान एकता बनाए रखने की बात की.

आईसीसी से बात कर रही है इंग्लैंड की टीम

मॉर्गन ने कहा कि वह आईसीसी से बात कर रहे हैं ताकी वह वेस्टइंडीज का साथ देने के लिए घुटने पर बैठ सके. उन्होंने कहा, ‘हम आईसीसी से बात कर रहे हैं ताकी हम एकता का संदेश देने के लिए ऐसा कर सकें. हमने अपने देश में ऐसा किया है. हालांकि अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं आया.’ यह पहला मौका नहीं है जब इंग्लैंड की टीम रंगभेद के खिलाफ नी स्टैंड (एक घुटने पर बल बैठना) करेगी. वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कायरन पोलार्ड ने पुष्टि की कि उनकी टीम प्रत्येक मैच की शुरुआत में एक घुटने के बल पर बैठेगी. पोलार्ड ने कहा, ‘जितना मैं जानता हूं, मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे हम जारी रखेंगे क्योंकि यह ऐसा कुछ है जिस पर हम दृढ़ता से विश्वास करते हैं.’

आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में घुटने पर बैठी थी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आखिरी बार अगस्त 2020 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान ऐसा किया था लेकिन आगे ऐसा नहीं करने के उनके फैसले का वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने आलोचना की थी. जॉर्डन ने कहा कि वे इस महीने शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान फिर से एक घुटने के बल बैठने पर विचार कर रहे हैं. जॉर्डन ने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘हम इस पर चर्चा करेंगे और अगर सभी इसके बारे में दृढ़ता से सोचते हैं, तो हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे. दूसरी तरफ, अगर हम ऐसा नहीं सोचते हैं, तो हम नहीं करेंगे.’