देश / महाराष्ट्र में विकास को वापस लाएगी फडणवीस-शिंदे की जोड़ी: सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनने की बधाई देते हुए उनके कदम को सही ठहराया है। सिंधिया ने कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन को अपवित्र करार दिया है। आपको बता दें कि सिंधिया ने भी बड़ी संख्या में कांग्रेस की सरकार को गिराकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में भाजपा की मदद की थी।

New Delhi : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनने की बधाई देते हुए उनके कदम को सही ठहराया है। सिंधिया ने कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन को अपवित्र करार दिया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिंधिया ने कहा, ''पिछले 2.5 वर्षों से महाराष्ट्र के विकास को एक अपवित्र गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) के द्वारा बाधित कर दिया गया था। मराठा होने के नाते एकनाथ शिंदे ने एक विचारधारा के पक्ष में सही फैसला लिया है। मुझे विश्वास है कि 'फडणवीस-शिंदे की जोड़ी' महाराष्ट्र में विकास को वापस लाएगी।''

आपको बता दें कि सिंधिया ने भी बड़ी संख्या में कांग्रेस की सरकार को गिराकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में भाजपा की मदद की थी। हालांकि वे खुद राज्य कैबिनेट का हिस्सा नहीं बने, लेकिन केंद्र में उन्हें बड़ा मंत्रालय संभालने के लिए दिया गया।