Greater Noida News / नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए मॉल से कूदे लोग

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लग गई है. आग इतनी ज्यादा भीषण है कि अपनी जान बचाने के लिए लोग मॉल से कूद गए हैं. वहीं इस दौरान कई लोग झुलस भी गए हैं. मॉल के अंदर अभी कई लोगों के फंसे होने की भी सूचना है. जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग तीसरी मंजिल में लगी है. ये मामला बिसरख थाना क्षेत्र के तहत गौर सिटी एरिया का है.

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा की तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई है। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगते ही पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। इसमें अंदर फंसे 3 लोग बिल्डिंग के शीशा तोड़कर बचने के लिए बाहर आ गए। कुछ देर लटकने के बाद जब मदद नहीं मिली तो तीनों कूद गए।

गिरने की वजह से इन्हें गंभीर चोटें आई हैं। बिल्डिंग में कई लोगों को फंसे होने की सूचना है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। पुलिस ने एरिया को सील किया है। भीड़ को मॉल से दूर किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। मीडिया कर्मी की सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे। बिल्डिंग में धुआं भरे होने की वजह से दमकल कर्मी अंदर नहीं घुस पाए। इसके चलते दमकल कर्मियों बिल्डिंग के शीशे तोड़ दिए।