AMAR UJALA : Apr 04, 2020, 05:34 PM
PM cares Fund: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'पीएम केयर्स' में आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। लेकिन साइबर अपराधियों ने इसी से मिलती जुलती आईडी बनाकर धोखाधड़ी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी साइबर ठगों का शिकार हुए कुछ लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक व दिल्ली की साइबर सेल के अधिकारियों को दी।एसबीआई ने जारी किया अलर्टकेंद्र सरकार द्वारा बनाई गई यूपीआई आईडी (pmcares@sbi) है। जालसाजों ने इसकी तरह ही फर्जी आईडी बनाई है। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक ने फर्जी यूपीआई आईडी को लॉक कर तत्काल अलर्ट भी जारी किया। एसबीआई ने बताया कि निम्नलिखित आईडी में सहायता ना करें, क्योंकि यह फेक है-
- pmcarefund@sbi
- pm.care@sbi
- pmcare@sbi
- pncare@sbi
- pncares@sbi
- pmcaree@sbi
- pmcaress@sbi
- डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड
- इंटरनेट बैंकिंग
- यूपीआई (भीम, फोनपे, अमेजन पे, गूगल पे, पेटीएम, मोबिक्विक)
- आरटीजीएस/एनईएफटी
- इस कोष में दी जाने वाली दान राशि पर धारा 80 (जी) के तहत आयकर से छूट दी जाएगी।